एक्ट्रेस कंगना रनौत का सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला लगातार जारी रहता है. कभी वे किसी विवाद की वजह से खबरों में बनी रहती हैं तो कभी वे ऐसी तस्वीरें शेयर कर देती हैं कि सभी देखते रह जाते हैं.
अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज के जरिए बताया गया है कि नालागढ़ के महाराज विजेंद्र सिंह ने कंगना रनौत के पूरे परिवार के लिए एक शाही भोज का इंतजाम किया था.
नालागढ़ के महाराज के कंगना के परिवार संग बेहतरीन संबध हैं. ऐसे में मनाली में सिर्फ कंगना के परिवार के लिए ये स्पेशल डिनर आयोजित किया गया था. डिनर पार्टी में दोनों कंगना और रंगोली खासा खुश नजर आ रही थीं.
तस्वीरों में नालागढ़ के महाराज का भी पूरा परिवार साथ दिखाई दे रहा है. सभी खूब धमाल-मस्ती कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. एक महाराज की तरफ से कंगना के लिए शाही भोज देख सभी इंप्रेस रह गए हैं.
वैसे रंगोली चंदेल भी इन तस्वीरों को शेयर कर बता रही हैं कि नालागढ़ के महाराज उनके करीबी मित्र हैं. वे लिखती हैं- नालागढ़ के महाराजा और हमारे करीबी मित्र ने कंगना और हमारे लिए मनाली में डिनर का आयोजन किया था. वे कमाल के होस्ट हैं.
मालूम हो कि इस समय कंगना रनौत अपने छोटे भाई की शादी में बिजी चल रही हैं. सोशल मीडिया पर रोज की कई तस्वीरें शेयर की जाती हैं. वे इस समय अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
कंगना रनौत का विवादों से भी इस समय नाता चल रहा है. उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मामले में FIR दर्ज की गई है. वैसे तो कंगना को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया था,लेकिन एक्ट्रेस दिवाली के बाद ही जांच में शामिल होने वाली हैं.
इसके अलावा कंगना रनौत पर जावेद अख्तर ने भी मानहानि का केस ठोक दिया है. जावेद के मुताबिक कंगना ने मीडिया के सामने कई ऐसे बयान दिए हैं जिस वजह से उनकी छवि धूमिल हुई है.