अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी कर ली. करण बूलानी ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कीं. अब एक्टर ने फैमिली फोटोज शेयर की हैं.
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर परिवार संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे अपने ससुर अनिल कपूर संग नजर आ रहे हैं. उन्होंने फैमिली पोटोज शेयर की हैं जिसमें परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं.
फोटोज में रिया कपूर की बड़ी बहन सोनम कपूर भी नजर आ रही हैं. सोनम कपूर के साथ उनके हसबैंड आनंद आहूजा भी हैं. सोनम और आनंद ने शादी समारोह में भी एक साथ शिरकत की थी और दोनों बेहद खूबसूरत आउटफिट में नजर आए थे.
करण बूलानी प्रोड्यूसर रिया कपूर संग शादी के बाद उनके साथ कई सारी फोटोज शेयर कर चुके हैं. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग इस दौरान देखी जा सकती है. करण के अलावा रिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी के दौरान की फोटोज शेयर की हैं और इस लाइफ के इस नए फेज को लेकर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की है.
रिया के कजिन ब्रदर अर्जुन कपूर संग भी करण बूलानी की खास बॉनिडिंग है. अर्जुन अपनी बहन अंशुला संग शादी समारोह का हिस्सा बनने पहुंचे थे इसके अलावा वे दोनों रिसेप्शन में भी नजर आए थे.
बता दें कि करण बूलानी ने रिया कपूर से 14 अगस्त, 2021 को अनिल कपूर के घर पर शादी कर ली. इस शादी में परिवार के खास लोग और करीबी ही शामिल हुए.
रिया कपूर की हमेशा से ये इच्छा थी की उनकी शादी उनके ड्रॉइंग रूम में हो. और हुआ भी ऐसा ही. करण बूलानी संग रिया कपूर ने अपने लिविंग रूम में शादी की और इश बात से वे बहुत खुश नजर आईं.
फोटो क्रेडिट- @karanboolani