Advertisement

बॉलीवुड

करण जौहर के बच्चों की बर्थडे पार्टी, तैमूर-अबराम संग पहुंचीं मॉमी करीना कपूर-गौरी खान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • 1/11

फिल्ममेकर करण जौहर के लिए रविवार का दिन बहुत स्पेशल था. दरअसल, 7 फरवरी को उनके बच्चे यश और रूही जौहर का बर्थडे था. करण ने अपने बच्चों के लिए पार्टी होस्ट की. 
 

  • 2/11

उन्होंने बच्चों के लिए पार्टी को यादगार बनाने की पूरी कोशिश की. पार्टी में कई सेलेब्स ने शिरकत की. कई स्टार्स अपने बच्चों संग पार्टी में पहुंचे. करण के घर के नीचे सेलेब्स को स्पॉट किया गया. वहीं पार्टी की डेकोरेशन का सामान भी स्पॉट किया गया. 
 

  • 3/11

करीना कपूर खान भी पार्टी में नजर आईं. तैमूर के साथ वो पार्टी में पहुंचीं. पार्टी के लिए करीना ग्रीन कलर की ड्रेस कैरी की. करीना ने पार्टी की इनसाइड फोटोज भी शेयर की हैं.    

Advertisement
  • 4/11

टीवी शोज प्रोड्यूसर एकता कपूर भी अपने बेटे रवि संग इस पार्टी में पहुंचीं. मालूम हो कि करण और एकता के बीच काफी अच्छी दोस्ती है.

  • 5/11


शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी इस पार्टी में शरीक होने के लिए पहुंचीं. उनके छोटे बेटे अबराम खान भी उनके साथ स्पॉट हुए. गौरी ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं.

  • 6/11

नेहा धूपिया अपनी बेटी मेहर संग इस पार्टी में पहुंचीं. पार्टी के लिए उन्होंने व्हाइट कलर कैरी किया. करण के बच्चों संग नेहा की बेटी की अच्छी बॉन्डिंग है.

Advertisement
  • 7/11


करण जौहर के फ्रेंड और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस पार्टी में पहुंचे. येलो कलर के आउटफिट में मनीष हैंडसम लग रहे थे.

  • 8/11


एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी इस पार्टी में पहुंची. पार्टी के लिए उन्होंने क्रीम और पिंक कलर की ड्रेस कैरी की. साथ ही उन्होंने मैचिंग बैग भी कैरी किया.

  • 9/11


करण जौहर के दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी इस पार्टी में शरीक हुए. बता दें कि अयान रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 10/11

एक्टर तुषार कपूर भी बेटे संग पार्टी में पहुंचें. तुषार की भी कई फोटोज सामने आई हैं.

  • 11/11

फोटोज- योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement