Advertisement

बॉलीवुड

5 साल के हुए यश और रूही, Karan Johar ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, बोले- वो मेरा सबकुछ हैं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST
  • 1/9

करण जौहर अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही से दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. करण ने साल 2017 में अपने दोनों बच्चों का स्वागत दुनिया में किया था. यश और रूही, करण जौहर की जिंदगी में सरोगेसी की मदद से आए थे. आज यश और रूही पांच साल के हो गए हैं. 

  • 2/9

करण जौहर के दुलारे, उनकी आंखों के तारे यश और रूही आज अपना पांचवा जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में पिता करण जौहर ने बच्चों के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने यश और रूही के बेहद क्यूट पलों की झलक फैंस को दी है. 

  • 3/9

वीडियो एक साथ करण जौहर ने अपने बच्चों के लिए प्यार-सा मैसेज भी लिखा. करण जौहर लिखते हैं- 'मेरी लाइफ लाइन के लिए... मेरी जिंदगी का उद्देश्य... मेरा सबकुछ... मैं ब्रह्मांड का रोज शुक्रिया करता हूं कि उसने इन्हें हमारी जिंदगी में भेजा. आज यह 5 साल के हो गए हैं. मैं अपनी पूरी जिंदगी को जीने का इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि मुझे पता है ये दोनों मेरे साथ हैं. रूही और यश.'

Advertisement
  • 4/9

करण जौहर के इस वीडियो पोस्ट को फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. एकता कपूर ने वीडियो पर कमेंट किया- बहुत अच्छे से इनकी परवरिश हुई है. मेरे भतीजा-भतीजी. इसके बाद एकता ने ढेरों हार्ट इमोजी भी लगाईं. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कमेंट किया- हैप्पी बर्थडे.

  • 5/9

एकता और मनीष के अलावा अनुष्का शर्मा, भूमि पेडनेकर, बिपाशा बसु, वरुण धवन, सोफी चौधरी, अमृता अरोड़ा, अर्पिता खान शर्मा, संजय कपूर, श्वेता बच्चन, मौनी रॉय, अदिति राव हैदरी, मलाइका अरोड़ा, रकुलप्रीत सिंह और प्रीति जिंटा ने यश और रूही को कमेंट सेक्शन में प्यार भेजा है. 

  • 6/9

करण जौहर अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. करण अपनी मां हीरू जौहर के साथ मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. करण अपने बच्चों को अपनी जिंदगी मानते हैं और उन्हें बेहतर इंसान बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/9

हर साल यश और रूही के जन्मदिन पर करण जौहर बड़ा जश्न मनाते हैं. हालांकि कोरोना को देखते हुए उन्होंने ऐसा इस बार नहीं किया है. करण जितने दुलार से यश और रूही की परवरिश कर रहे हैं, उतने ही मजेदार दोनों बच्चे भी हैं. यश और रूही कभी भी पिता की टांग खींचने में पीछे नहीं रहते.

  • 8/9

करण अक्सर बच्चों की मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. वैसे यश और रूही काफी टैलेंटेड भी हैं. यश को कुछ समय पहले खुद से सैंडविच बनाते देखा गया था. इसके अलावा दोनों ने पिता करण के लिए एक क्यूट ड्राइंग भी बनाई थी. 

  • 9/9

करण जौहर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों रियलिटी शो हुनरबाज को जज कर रहे हैं. साथ ही करण फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन नजर आएंगे.

फोटो सोर्स: करण जौहर ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement