Advertisement

बॉलीवुड

डिलीवरी के 1 महीने बाद काम पर लौटीं करीना कपूर, कुकिंग शो में आएंगी नजर!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस करीना कपूर अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं. वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में अच्छा बैलेंस बनाकर चलती हैं. अब करीना काम पर वापस लौट आई हैं. 
 

  • 2/8

सोमवार को करीना कपूर को स्पॉट किया गया. डिलीवरी के एक महीने बाद करीना काम पर वापस लौट आई हैं. सोशल मीडिया पर करीना की फोटोज वायरल हैं. 

  • 3/8


बता दें कि करीना कपूर ने 21 फरवरी को बेटे को जन्म दिया था. बेटे को जन्म देने के बाद करीना को दोस्तों संग पार्टी करते हुए भी स्पॉट किया गया है. 

Advertisement
  • 4/8


मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, खबरें हैं कि करीना कपूर सेलिब्रिटी कुकिंग शो में नजर आ सकती हैं. कुकिंग शो Star Vs Food में एक्टर्स और स्पोर्ट्स पर्सनालिटी मास्टर शेफ की सुपरविजन में अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आएंगे.
 

  • 5/8


मिड डे ने सोर्स के हवाले से लिखा- करीना, जो कि खाने की शौकीन हैं, शो के लिए पहली पसंद हैं. एक्ट्रेस भी इस शो के कॉन्सेप्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

  • 6/8

मालूम हो कि करीना ने प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम किया था. करीना ने कई एड शूट्स और फिल्म लाल  सिंह चड्ढा की शूटिंग की थी. इसी के साथ वो अपने चैट शो में भी नजर आई थीं.

Advertisement
  • 7/8


फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो इसमें आमिर खान लीड रोल में हैं. करीना, आमिर के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म के क्रिसमस 2021 में रिलीज होने की उम्मीदें हैं.

  • 8/8


फोटोज- योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement