करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की रियल डीवा हैं. करीना अपने लुक्स, स्टाइल स्टेटमेंट और अदाओं से फैंस को इंप्रेस करती हैं. एक बार फिर 'बेबो' ने अपने चाहनेवालों को उफ्फ...कहने पर मजबूर कर दिया है.
करीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर न्यू ईयर वेकेशन की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में करीना फुल पार्टी मूड में नजर आ रही हैं. उनका स्वैग और अंदाज देखने लायक है.
फोटोज में करीना पति सैफ संग रोमांटिक पोज भी देती नजर आईं. दोनों हंसते- खिलखिलाते दिखे. उनके चेहरों की मुस्कान बता रही है कि दोनों ने कितना अच्छा टाइम स्पेंड किया है. एक तस्वीर में करीना-सैफ के बेटे जेह भी स्वैग में दिखाई दिए.
वेकेशन पर करीना-सैफ एक दूजे की आंखों में डूबे नजर आए. शादी के सालों बाद भी दोनों की केमिस्ट्री सुपर अमेजिंग है. दोनों आज भी फैंस को कपल गोल्स देते हैं.
फोटोज में करीना शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड हील्स, ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. करीना बेहद गॉर्जियस लगीं.
वहीं, दूसरी ओर सैफ अली खान ब्लैक एंड व्हाइट सूट में नवाबी ठाठ-बाट फ्लॉन्ट करते दिखे. सैफ इस लुक में हमेशा की तरह सुपर हैंडसम लगे.
करीना ने चहकते हुए अपनी कुछ ब्लर तस्वीरें भी शेयर की हैं. फोटोज में करीना नाचते-गाते नजर आईं. करीना को खुशी में झूमता देख फैंस भी खुश हो गए हैं.
करीना-सैफ की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पू हमेशा मेरी फेवरेट रहेगी. दूसरे ने लिखा- गॉर्जियस एक्ट्रेस, अन्य यूजर ने लिखा- मेरा फेवरेट कपल.
वैसे आपको करीना और सैफ का अंदाज कैसा लगा?
(Photos Credit: Instagram)