Advertisement

बॉलीवुड

सुपरमॉम हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, कैमरे के साथ-साथ बच्चों को भी संभाला

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • 1/7

फ‍िल्मी सितारों की वर्क लाइफ जितनी आसान नजर आती है उतनी होती नहीं है. ये सिर्फ हम नहीं बल्क‍ि उनके वर्क शेड्यूल्स को भी देखें तो वे बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट्स की शूट‍िंग कर रहे होते हैं. आम दिनों में जब ये हाल होता है, तो जरा एक्ट्रेसेज की जिंदगी पर एक नजर डालें जो प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी बैलेंस बनाकर चलती हैं. करीना कपूर, अनुष्का शर्मा हाल ही में मां बनी हैं, पर उन्हें वापस शूट कैमरे के आगे काम शूट करते देखा गया. आइए जानें ग्लैमर की दुनिया की अन्य बॉलीवुड डीवाज को जो सुपर-मॉम से कम नहीं हैं. 

  • 2/7

अनुष्का शर्मा 

अनुष्का शर्मा हाल ही में शूट‍िंग सेट पर अपनी वैनिटी वैन से बाहर आती दिखाई पड़ीं. अपने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए पहुंचते हुए अनुष्का काफी रिफ्रेशिंग और एनर्जेटिक नजर आईं. अनुष्का शर्मा ने जनवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. महज तीन महीनों बाद वे वापस काम पर भी लौट आई हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनुष्का घर पर अपने बच्चे की देखरेख के अलावा अपने कर‍ियर पर भी बराबर नजर रखे हुए है. 

  • 3/7

सौम्या टंडन 

भाभी जी घर पर हैं फेम गोरी मेम यानी सौम्या टंडन ने जनवरी 2019 में बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद वे मई में सेट पर वापस लौटीं. इस दौरान कई बार सौम्या अपने बेटे को भी सेट पर लेकर गईं. बच्चे और काम के बीच बैलेंस बनाकर चलना मुश्क‍िल है, पर कुछ एक्ट्रेसेज ने इससे समझौता नहीं किया और इस चुनौती को सहजता से स्वीकार किया. 

Advertisement
  • 4/7

छव‍ि मित्तल 

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस छव‍ि मित्तल डिजिटल प्रोडक्शन 'Shitty Trending Ideas' की को-फाउंडर हैं. वे खुद इस शो का हिस्सा हैं और यह शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी फेमस भी है. दूसरे बच्चे के जन्म के बाद छव‍ि कुछ ही दिनों में वापस सेट पर लौट गईं. वे सेट पर अपने बेटे को भी साथ लेकर चलती थीं. शो के कुछ एप‍िसोड्स में छव‍ि अपने बेटे के साथ नजर भी आईं हैं.

  • 5/7

लीजा हेडन 

लीजा हेडन जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. अपनी पहले दोनों बच्चों की डिलीवरी के बाद भी लीजा ने घर के साथ-साथ काम को भी अच्छे से संभाला था. अपने पहले बेटे Zach Lalvani के जन्म के दो महीने  बाद लीजा कैमरे के आगे नजर आईं थीं. उन्होंने पेर‍िस में आयोज‍ित amfAR इवेंट में हिस्सा लिया. इवेंट खत्म होने के तुरंत बाद वे वापस घर चली गईं थीं.  
 

  • 6/7

नेहा धूप‍िया 

नेहा धूप‍िया ने भी पोस्ट-डिलीवरी ना तो प्रोफेशनल लाइफ में और ना ही निजी जिंदगी में कोई समझौता किया. उन्होंने बेटी महर के जनम के बाद अपने काम को जारी रखा. वे कई दफा सेट पर बेटी को साथ लेकर भी नजर आईं हैं. बच्चे और काम के बीच यह तालमेल बिठाना हर किसी के बस की बात नहीं. 

Advertisement
  • 7/7

करीना कपूर खान 

करीना कपूर ने अपने पहले बेटे तैमूर के जन्म के समय भी बहुत जल्द सेट पर वापसी कर ली थी और अब दूसरी बार मां बनने के बाद भी उनका ये वर्क लव साफ देखा जा सकता है. वे सेट पर काम करने के अलावा चंद महीनों के अपने बेटे का भी पूरा ख्याल रखती हैं. करीना का यह सुपर-मॉम एटीट्यूड लोगों को बहुत पसंद है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement