Advertisement

बॉलीवुड

करीना कपूर से लेकर रणवीर सिंह तक, निगेटिव किरदार निभाकर भी जीता दर्शकों का दिल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड सिनेमा में हमेशा से ही देखा गया है कि फिल्म में हीरो एक पावरफुल व्यक्ति के रूप में ऑनस्क्रीन नजर आता है. वहीं, निगेटिव किरदार निभाने वाला एक्टर परफॉर्मेंस के मामले में साइडलाइन हो जाता है. कई सालों तक स्टार्स ऑनस्क्रीन निगेटिव किरदार नहीं निभाना चाहते थे, क्योंकि उन्हें यह छोटा रोल लगता था, लेकिन अब जैसे-जैसे समय बीत रहा है, एक्टर्स की च्वॉइस और रोल भी बदलते नजर आ रहे हैं. ऑडियन्स का भी माइंडसेट बदल रहा है. 

  • 2/7

कई एक्टर्स अब निगेटिव किरदार को लेकर कॉन्फीडेंट हो गए हैं. अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने में भी कायम होते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन निगेटिव किरदार निभाया है और फैन्स के बीच खास जगह बनाई है. इसमें करीना कपूर खान से लेकर रणवीर सिंह, सैफ अली खान, तापसी पन्नू और प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल है. आइए इनके बारे में जानते हैं. 

  • 3/7

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'ऐतराज' में सोनिया कपूर रॉय की भूमिका निभाई थी जो निगेटिव थी. यह फिल्म अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित थी. करियर के शुरुआती दिनों से ही प्रियंका ऑडियन्स के दिल पर राज कर रही हैं. 

Advertisement
  • 4/7

फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में थे, लेकिन रणवीर सिंह इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. रणवीर ने फिल्म में खिलजी की भूमिका निभाई थी. 

  • 5/7

फिल्म 'फिदा' में करीना कपूर खान भी निगेटिव भूमिका में नजर आई थीं. इस फिल्म का निर्देशन केन घोष ने संभाला था. फिल्म में करीना की एक्टिंग काबिले-तारीफ थी, जिसे सभी ने पसंद किया था. 

  • 6/7

तापसी पन्नू भी सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' में निगेटिव किरदार निभा चुकी हैं. तापसी पन्नू का मानना है कि उन्होंने अपने करियर में बेस्ट निर्णय लिया है. बतौर हीरोइन तो वह कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन एक निगेटिव किरदार से उनकी अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाई. 

Advertisement
  • 7/7

सैफ अली खान एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में कई बार निगेटिव भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म 'ओमकारा' में सबसे पहले यह निगेटिव किरदार में नजर आए थे. इसके बाद अजय देवगन की फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' में सैफ एक बार फिर निगेटिव किरदार निभाते नजर आए. फिल्म में यह उदयभान सिंह राठौर की भूमिका में दिखाई दिए थे. अपने इसे किरदार से एक्टर ने एक्टिंग में बाकी के सितारों के लिए एक गोल सेट किया है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement