Advertisement

बॉलीवुड

फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे विद्युत, खुदा हाफिज का बनेगा सीक्वल

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 1/7

एक्शन हीरो विद्युत जामवाल का करियर इस समय अलग ही बुलंदियों को छू रहा है. कमांडो 3 के बाद उनकी हाल ही में  रिलीज हुई फिल्म खुदा हाफिज को भी खासा पसंद किया गया था.

  • 2/7

फिल्म में विद्युत के एक्शन से लेकर कहानी तक, हर पहलू ने दर्शकों का दिल जीता था. ऐसे में खबर आ रही है कि विद्युत की इस खास फिल्म का सेकेंड पार्ट भी रिलीज किया जाएगा.
 

  • 3/7

डायरेक्टर फारुख कबीर के मुताबिक उन्होंने पहले से ही सोच रखा था कि वे खुदा हाफिज का सीक्वल बनाएंगे. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने इस बारे में बताया है.

Advertisement
  • 4/7

वे कहते हैं- सीक्वल का नाम खुदा हाफिज- एक अग्निपरीक्षा रखा जा सकता है. स्क्रिप्ट पूरी होने में दो महीने का समय जाएगा और मार्च से शूटिंग शुरू की जा सकती है. मैंने इस बारे में विद्युत को पहले ही बता दिया था.

  • 5/7

मालू्म हो कि खुदा हाफिज के एंड में दिखाया जाता है समीर (विद्युत) अपनी पत्नी नरगिस (Shivaleeka) को छुड़ाने जाता है. उसकी पत्नी को कुछ लोग किडनैप कर ह्यूमन ट्रैफिकिंग में डालने की कोशिश करते हैं.

  • 6/7

बताया जा रहा है कि सेकेंड पार्ट में कहानी यहीं से आगे बढ़ती दिखेगी. एक तरफ समीर का अपनी पत्नी के लिए बेइन्तहा प्यार दिखेगा, वहीं इस घटना का उनकी शादी पर क्या असर पड़ता है, उस पर भी फोकस रहेगा.
 

Advertisement
  • 7/7

वैसा कहा ये भी जा रहा है कि मेकर्स खुदा हाफिज के सेकेंड पार्ट में कहानी पर ज्यादा जोर देने जा रहे हैं. फिल्म में विद्युत का एक्शन थोड़ा कम देखने को मिल सकता है.

Credit- Vidyut Instagram
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement