बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने यूं तो अभी फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन वो लाइमलाइट में बनी रहती हैं. खुशी के ग्लैमरस अंदाज और उनके स्टाइल स्टेटमेंट के चर्चे हर जगह छाए रहते हैं. अब पिंक ड्रेस में खुशी कपूर की नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.
हाल ही में खुशी कपूर ने अपनी फ्रेंड के साथ आउटिंग की अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं. फोटो में खुशी पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
खुले बाल और लाइट मेकअप में खुशी का लुक गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. फैशनिस्टा खुशी अपने हर लुक को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. खुशी का सिंपल एंड क्लासी लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.
खुशी की पिंक ड्रेस फैशन ब्रांड जारा की है. राउंड नेक और पतली स्ट्रैप वाली पिंक ड्रेस को खुशी ने मैचिंग कलर के Jacquemus Riviera के बेल्टेड बैग के साथ पेरयअप किया है.
आपको अगर खुशी कपूर की ड्रेस पसंद आ रही है और आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप इसे जारा की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ड्रेस की कीमत 2,990 रुपये है.
बता दें कि खुशी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी हैं. खुशी अक्सर ही अपनी बहन जाह्नवी के साथ हैंगआउट करते हुए नजर आती हैं. खुशी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल रहती हैं.
खुशी ने अभी बॉलीवुड में एंट्री तो नहीं की है. लेकिन उनकी ग्लैमरस तस्वीरें और अंदाज देखकर लोग उनके डेब्यू का जल्द ही इंतजार कर रहे हैं.
फोटो क्रेडिट-@khushi05k