Advertisement

बॉलीवुड

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने इंस्टा अकाउंट किया पब्लिक, देखें Photos

aajtak.in
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • 1/11

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन  खुशी कपूर भी अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. खुद को लाइमलाइट से दूर रखने वालीं खुशी कपूर ने अब पहली बार अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया है.

  • 2/11

खुशी का इंस्टाग्राम देख ये साफ कहा जा सकता है कि वे जाह्नवी से भी ज्याद सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. वे पिछले पांच सालों से लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट कर रही हैं.

  • 3/11

जाह्नवी की बहन के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी काफी ज्यादा हैं. 97273 फॉलोअर्स के साथ खुशी, जाह्रवी से रेस में ज्यादा पीछे नहीं हैं. उनकी भी हर फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो जाती है.

Advertisement
  • 4/11

खुशी के अकाउंट पर ज्यादातर फोटोज या तो उन्हीं की देखने को मिलेंगी या फिर उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्य संग तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपने भाई अर्जुन कपूर संग भी फोटो शेयर कर रखी है.

  • 5/11

खुशी के बॉलीवुड सफर को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कहां तो लंबे समय से जा रहा है कि वे भी फिल्मों में कदम रख सकती हैं, लेकिन इस दिशा में कोई भी ऐसा कदम नहीं देखा गया.

  • 6/11

लेकिन अब जब पहली बार खुशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है, तो फैन्स को फिर ऐसा लगने लगा है कि वे कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रही हैं.

Advertisement
  • 7/11

वैसे बताया जाता है कि बोनू कपूर के ज्यादा करीब भी खुशी ही रहती हैं. खुद जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में  बताया था कि खुशी, बोनी कपूर की फेवरेट है. खुशी को हमेशा ज्यादा पेंपर किया गया है.
 

  • 8/11

अर्जुन कपूर भी अपनी दोनों बहनों संग अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन ने भाई का फर्ज खूबसूरती से निभाया है. वे मुश्किल समय में लगातार खुशी और जाह्नवी संग खड़े रहे.

 

  • 9/11

इस मुश्किल समय में जाह्नवी और खुशी को अर्जुन का साथ तो मिला है, लेकिन फिर भी दोनों  बहनें सोशल मीडिया पर श्रीदेवी संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. खुशी भी हमेशा अपनी मां को मिस करती हैं.

Advertisement
  • 10/11

वैसे खुशी कपूर फिल्मों से दूर जरूर हैं, लेकिन उन्हें कई बॉलीवुड पार्टी में देखा जाता है. वे अपनी बहन संग कई बड़ी पार्टियां अटेंड करती हैं. वहां उनका लुक हमेशा इंप्रेस करने वाला रहता है.

Credit- khushi Kapoor Instagram

  • 11/11

खुशी के बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सारे दोस्त भी हैं. वे शनाया कपूर के खासा करीब हैं और उनके साथ हमेशा फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement