Advertisement

बॉलीवुड

किम शर्मा ने लिएंडर पेस संग अपने रिलेशन को किया इंस्टा ऑफिशियल, फैंस बोले 'रब ने बना दी जोड़ी'

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • 1/10

मोहब्बतें मूवी फेम एक्ट्रेस किम शर्मा और टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस केरिलेशनश‍िप की चर्चा पिछले कुछ महीनों से हो रही थी. दोनों को अक्सर एक साथ वॉक पर जाते और वेकेशन पर देखा जा चुका है. इससे अटकलें तेज हो गई थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब किम शर्मा ने लिएंडर संग अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफ‍िश‍ियल कर अटकलों पर विराम लगा दी है. 

  • 2/10

किम ने बॉयफ्रेंड लिएंडर के साथ अपनी एक प्यारी सी फोटो साझा की है. इसके कैप्शन में उन्होंने कुछ नहीं लिखा लेक‍िन लड़का और लड़की के बीच प्यार को दर्शाते सिंबल का इस्तेमाल किया है. 

  • 3/10

किम और लिएंडर की यह तस्वीर वायरल हो रही है. सेलेब्स और फैंस उनकी जोड़ी को देखकर उन्हें कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. पेर‍िजाद जोराबियन और फराह खान अली ने हार्ट इमोजी के साथ किम और लिएंडर को प्यार भेजा है. 
 

Advertisement
  • 4/10

एक यूजर ने लिखा 'पिक्चर परफेक्ट'. वहीं दूसरे ने लिखा 'रब ने बना दी जोड़ी'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'बहुत प्यारा, ऊपरवाला आप दोनों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे'. एक ने लिखा 'Beauty and the champ'. 
 

  • 5/10

इसी तरह अन्य कई यूजर्स ने दोनों की जोड़ी को शानदार बताया है. सभी उन्हें अपने रिश्ते को पब्ल‍िकली अनाउंस करने के बाद बधाई दे रहे हैं. 

  • 6/10

किम और लिएंडर बीते दिनों गोवा वेकेशन पर नजर आए थे. दोस्तों संग एंजॉय करते उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थी. किम और लिएंडर के लंच डेट्स की फोटोज भी खूब चर्चा में थी. 

Advertisement
  • 7/10

दोनों के रोमांट‍िक रिलेशन की भी बातें हुई थी. कुछ दिनों पहले किम ने लिएंडर के अटलांटा ओलंप‍िक्स के विनिंग मोमेंट के 25 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा की थी. 

  • 8/10

मालूम हो लिएंडर से पहले किम का नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ जोड़ा जा चुका है. 2019 तक वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जब लिएंडर के साथ किम का नाम सामने आया तब हर्षहवर्धन ने इसपर कोई जानकारी नहीं होने की बात कही थी. 

  • 9/10

वहीं लिएंडर पेस एक अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में हैं. फिल्ममेकर अश्व‍िनी अय्यर तिवारी ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि डायरेक्टर न‍ितेश तिवारी के साथ उनके डॉक्यूमेंट्री ड्रामा की शूट‍िंग पूरी हो चुकी है. 

Advertisement
  • 10/10

यह डॉक्यू ड्रामा, टेनिस लेजेंड्स महेश भूपती और लिएंडर पेस पर है. टाइटल ब्रेक प्वाइंट के नाम से यह सीरीज जी5 पर रिलीज होगी जिसमें 1999 के विंबलडन की जीत के बिहांइड द सीन्स को दिखाएगी. 

Photos: @kimsharma_official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement