Advertisement

बॉलीवुड

सर्जरी के बाद हुआ ऐसा रिएक्शन, बिगड़ा एक्ट्रेस का चेहरा, ठीक होने में लगा 1 साल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • 1/8

कोएना मित्रा बॉलीवुड में अपने डांस नंबर्स और बोल्ड इमेज के लिए सुर्ख‍ियों में रही हैं. उन्होंने बतौर मॉडल अपने कर‍ियर की शुरुआत की और फिर फिल्म मुसाफिर से लीड रोल में बॉलीवुड डेब्यू किया. कोएना मित्रा के बोल्ड लुक के अलावा उनकी करेक्शन सर्जरी भी खूब चर्चा में रही है. दरअसल, एक्ट्रेस ने राइनोप्लास्टी करवाई थी जो कई वजहों से चर्चा का विषय बना रहा. 

  • 2/8

हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में कोएना मित्रा ने अपनी इस सर्जरी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि लोगों को मेरी सर्जरी में कुछ गलत लगा जबकि गलत तो सर्जरी के बाद मेरे बॉडी का रिएक्शन था. 

  • 3/8

कोएना ने कहा- 'सर्जरी में कुछ भी गलत नहीं हुआ. लोग बिना जांच-पड़ताल के किसी भी बात के पीछे पड़ जाते हैं. 12 साल पहले मैंने राइनोप्लास्टी करवाई थी'. 

Advertisement
  • 4/8

'ये आम बात है, आप डॉक्टर्स के पास जाकर इसपर विचार-विमर्श कर सकते हैं. वे आपको बताएंगे कि अलग-अलग प्रोफेशन के 4 प्रतिशत प्रोफेशनल्स इसे करवाते हैं. जरूरी नहीं कि सिर्फ एक्टर्स ही ये करवाते हैं'. 

  • 5/8

कोएना ने आगे सर्जरी के बाद उनके बॉडी रिएक्शन पर बताया. वे कहती हैं- 'हर किसी का शरीर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करता है. मुझे भी चेहरे पर बोन स्वेल‍िंग हो गई थी. जब आप कोई फ्रैक्चर हुए पैर को देखते हैं, तो केवल उसकी हड्डी फिक्स होने में 6 महीने लगते हैं और फ‍िर पैर सुन्न पड़ जाते हैं और सूजन हो जाती है. रिकवर होने में लगभग डेढ़ साल लग जाते हैं'. 

  • 6/8

'तो मेरा केस भी ऐसा ही था. मेरे चीकबोन्स पर प्रभाव पड़ा था. बल्क‍ि मेरे चीकबोन्स में सूजन हो गई थी. मेरे चेहरे में पानी जमा हो गया था. उसकी वजह से चेहरा खराब लग रहा था.'
 

Advertisement
  • 7/8

'लोगों को लगा कि कुछ गलत हो गया है. पर गलत मेरी बॉडी का रिएक्शन था. सर्जरी गलत नहीं थी. वो बेस‍िक ही था. वो कोई बड़ी इम्प्लान्ट सर्जरी नहीं थी. वो करेक्शन सर्जरी थी. वो मेरा पहला अनूभव था इसल‍िए मुझे पता नहीं था कि मेरा शरीर किस तरह से उसपर रिएक्ट करेगा.' 

  • 8/8

बता दें कोएना ने 2002 में रोड फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दी थी. इसके बाद उन्होंने मुसाफिर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू  किया. एक ख‍िलाड़ी एक हसीना, इंसान, अपना सपना मनी मनी, हे बेबी, अगर, अनामिका, डार्क रोमांस जैसी फिल्मों में कोएना नजर आ चुकी हैं. ओ साकी-साकी रे, दिल में बजी गिटार कोएना के सुपरह‍िट डांस नंबर्स हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement