बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा गुरुवार को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में अश्वनी खरबंदा और रजनी खरबंदा के घर जन्मीं कृति का एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है. 1990 में कृति अपने परिवार के साथ बेंगलुरु आ गई थीं. कृति पढ़ाई के दौरान स्कूल और कॉलेज की कल्चरल एक्टिविटी में काफी सक्रिय रहा करती थीं.
कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि कृति ने जूलरी डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने तमाम विज्ञापनों में बतौर बाल कलाकार काम किया है.
एक इंटरव्यू में कृति ने ये बताया था कि उन्हें विज्ञापनों में काम करना बहुत पसंद था. तो फिर ऐसा क्या हुआ कि कृति मॉडलिंग छोड़कर फिल्मों की तरफ खिंची चली आईं? इसकी वजह बनी थीं उनकी मां.
कृति खरबंदा ने मोबाइल फोन से लेकर हेयर ऑयल, शैम्पू और रियल स्टेट से लेकर आइसक्रीम तक के विज्ञापनों में काम किया है. कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि कृति मशहूर फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली का चेहरा भी रह चुकी हैं.
बिलबोर्ड पर लगी उनकी एक तस्वीर ने NRI डायरेक्टर राज पीप्पला का ध्यान खींचा था. वह अपनी फिल्म के लिए एक हीरोइन तलाश रहे थे और उन्हीं की फिल्म से कृति ने शुरुआत की.
कृति ने एक इंटरव्यू में बताया कि शुरू में उनका फिल्मी दुनिया में आने का कोई प्लान नहीं था. उनकी मां ने उन्हें ऐसा करने के लिए जोर दिया था जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
[Image Source: Instagram]