एक्ट्रेस लीजा हेडन जल्द ही अपने तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. इस प्रेग्नेंसी फेज का लुत्फ उठाते हुए वे सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करती रहती हैं. लीजा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर किए हैं. इसी के साथ उन्होंने प्रेग्नेंसी में अपने ड्रेसिंग सेंस पर भी बात की.
लीजा ने पहली तस्वीर अपने बेटे लियो को गोद में लिए ग्रीन आउटफिट में शेयर की है. इसके साथ वे लिखती हैं- 'तीन प्रेग्नेंसी के बाद मुझे पता चला कि बेबी बंप को किस तरह ड्रेस करना है. और मैं अभी भी इससे जूझ रही हूं. मुझे पता है आपमें से कई लोग सोच रहे होंगे कि प्रेग्नेंसी के समय मैं शायद ही कुछ पहनती हूं जो कि सच भी है. मैंने 'कुछ फिट नहीं होता तो कुछ मत पहनो' को सब्सक्राइब कर लिया है'.
'खैर, लगातार चार सालों के शेप शिफ्टिंग से और शायद ये मेरी आखिरी प्रेग्नेंसी होगी, मैंने सोचा कि मुझे क्या फिट हुआ इसपर बात करूं. ये वो ड्रेस है जिसे मैं अक्सर शाम को किसी ओकेजन पर बाहर जाने के लिए पहनती हूं. ये सुपर स्ट्रेजी है और इस प्रेग्नेंसी के दौरान खरीदी हुई एक चीज.'
'मैंने ऐसे कपड़े पहने हैं जो बेबी बंप के साथ और बिना पहना जा सके ताकि लंबे समय तक उसका इस्तेमाल किया जाए. इन दिनों लियो मेरी गोद से उतरता ही नहीं है इसलिए कोई भी शूट होता है तो वो फैमिली अफेयर बन जाता है'.
अपनी दूसरी तस्वीर लीजा ने ब्लैक ड्रेस में शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'द टेंट ड्रेस...मैं इस silhoutte में बहुत अच्छा महसूस करती हूं. ये मेरे आरामदायक आउटफिट्स में से एक है. टॉप में फिट और नीचे बहुत सारा स्पेस. मैं भूल ही जाती हूं कि इन दिनों मैं कितना स्पेस ले रही हूं'.
प्रेग्नेंसी आउटफिट्स पर लीजा हेडन का फोटोशूट शानदार है, साथ ही नोट में अपने कपड़ों को लेकर परेशानी बयान करना भी लीजा से बड़े मजेदार तरीके से बताया है.
लीजा ने पहले भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बिकिनी में अपनी कई तस्वीरें साझा की है. प्रेग्नेंसी में भी लीजा की फिट बॉडी देख फैंस और सेलेब्स हैरान रह गए थे. कई लोगों ने कमेंट कर उनके फिट रहने का राज भी पूछा.
बता दें लीजा ने 2016 में डीनो ललवानी से शादी की थी. 2017 में उनका पहला बेटा जैक हुआ. फरवरी 2020 में कपल ने अपने दूसरे बेटे लियो का स्वागत किया. और अब दोनों अपने परिवार में तीसरे मेहमान के आने की तैयारी कर रहे हैं.
Photos: Lisahaydon official