बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का न्यू ईयर सेलिब्रेशन गोवा में ही होने वाला है. पिछले काफी वक्त से वह अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ गोवा के ही छुट्टियां मना रही हैं. मलाइका अपने वेेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं और इसी क्रम में उन्होंने अब अपनी कुछ लोगो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
तस्वीरों में मलाइका पूल के किनारे स्विमसूट पहनकर लेटी हुई नजर आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में वह पूल में रिलैक्स करती दिखाई पड़ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- घर से दूर एक घर. तस्वीरों में उन्होंने इस खास लोकेशन का व्यू भी फैन्स के साथ साझा किया है.
कहां ठहरे हैं अर्जुन मलाइका?
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपनी गोवा की छुट्टियां अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदक के आलीशान विला में मना रहे हैं.
बीतें दिनों मलाइका ने पूल में समय बिताते हुए एक वीडियो शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''अजारा बीच हाउस से मुझे प्यार हो गया है.'' बता दें अर्जुन और मलाइका, अमृता अरोड़ा और उनके परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं.
उनके साथ उनके योग इंस्ट्रक्टर और अन्य दोस्त भी हैं. मलाइका ने हाल ही में अपने योग इंस्ट्रक्टर के साथ एक्वा योग करने के बाद एक तस्वीर साझा की थी.
[Image Source: Malaika Arora Instagram]