Advertisement

बॉलीवुड

97 हजार की वेलवेट शर्ट और शॉर्ट्स में Malaika Arora का स्टनिंग लुक, ट्रेंडी नेकपीस पर टिकीं फैंस की निगाहें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • 1/7

मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री की मोस्ट फैशनेबल और स्टाइलिश डीवा हैं. मलाइका के सिजलिंग और ग्लैमरस लुक चर्चा में रहते हैं. फैंस को मलाइका का फैशन सेंस और स्टाइस स्टेटमेंट काफी पसंद आता है. अब एक बार फिर मलाइका के लुक ने फैंस को Ufff....कहने पर मजबूर कर दिया है. 
 

  • 2/7

मलाइका अरोड़ा रविवार की रात अपनी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर करिश्मा कपूर के घर पार्टी के लिए स्टाइलिश लुक में पहुंचीं. मलाइका ने पार्टी के लिए Gucci का अटायर चुना, जिसमें वो क्लासी के साथ एक फैशन डीवा लग रही हैं. इस लुक में मलाइका की स्टनिंग तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. 
 

  • 3/7

पार्टी के लिए मलाइका ने बोटल ग्रीन कलर की वेलवेट शर्ट और और मैचिंग शॉर्ट पहना. अपने इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने ब्लैक ब्रालेट और व्हाइट हील्स के साथ टीमअप किया. मलाइका अपने इस आउटफिट के साथ ग्रीन कलर का स्लिंग बैग भी कैरी करते हुए नजर आईं. 
 

Advertisement
  • 4/7

मिडिल पार्टेड ओपन हेयर और न्यूड ग्लॉसी मेकअप में मलाइका काफी स्टनिंग लग रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस की इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनके ट्रेंडी नेकपीस ने खींचा. मलाइका के लुक के साथ उनके नेकपीस भी काफी चर्चा हो रही है. 

  • 5/7

आपको भी अगर मलाइका की यह ड्रेस पसंद आ रह ही है और आप इसे अपने कलेक्शन में एड करना चाहती हैं तो बता दें कि यह आउटफिट Gucci की वेबसाइट पर  $1,300 में उपलब्ध है, जो 97,540 रपये है.

  • 6/7

इस लुक में मलाइका की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस की खूबसूरती और टोंड बॉडी फैंस को दीवाना बना रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/7

(फोटो क्रेडिट- योगेन शाह)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement