Advertisement

बॉलीवुड

मलाइका अरोड़ा ने फैन्स को किया अपनी अदाओं से इंप्रेस, टील लेदर ड्रेस में कराया फोटोशूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा अक्सर फैन्स को अपने स्टनिंग फोटोशूट्स से इंप्रेस करती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर भी इन्हें कई बार शेयर करती हैं. मलाइका बखूबी जानती हैं कि आखिर उन्हें हर आउटफिट को कैरी कैसे करना है. 

  • 2/9

वह ग्रेस और आत्मविश्वास के साथ सभी आउटफिट्स को कैरी करती हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2' के फोटोशूट कराया, जिसमें वह टील कलर की लेदर ड्रेस पहने नजर आईं. 

  • 3/9

इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा की ये ग्लैमरस फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. फैन्स इनके लुक्स से इस बार भी काफी इंप्रेस हुए हैं. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मनिका हरीसिंघानिया ने मलाइका अरोड़ा की इन फोटोज को शेयर किया है.

Advertisement
  • 4/9

इस ड्रेस के सामने की ओर थाई हाई स्लिट है. स्टाइलिस्ट चिंतन और मनिका ने मलाइका के इस लुक को तैयार किया है. मलाइका ने अपने लुक को गोल्डन हील्स और बालों को बांधकर कम्प्लीट किया है.

  • 5/9

मलाइका की फोटोज पर उनके एक फैन ने लिखा, "आप बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं." इसके अलावा मलाइका ने गोल्डन जूलरी कैरी की है, जिसे इनेजेम, फसाना जूल्स इनेजी और सो फेच ने तैयार किया है. 

  • 6/9

इस आउटफिट को अनड्रेस ने बनाया है. इस ड्रेस की कीमत केवल 19,933 रुपये है. मालूम हो कि 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' के दूसरे सीजन को मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमन और अनुषा दांडेकर जज कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/9

मलाइका अरोड़ा अपने लुक को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल रही हैं. मलाइका का यही बोल्ड अंदाज उन्हें फैशन आइकन की कैटिगरी में लाता है. मलाइका की हर तस्वीर वायरल होती है. 

  • 8/9

मलाइका स्क्रीन पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी फैशनेबल हैं. चाहे वो साड़ी हो, गाउन हो, एथनिक हो या वेस्टर्न लुक, मलाइका अरोड़ा हर आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं. 

  • 9/9

मलाइका जल्द ही पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के दूसरे सीजन को जज करती नजर आने वाली हैं. इनके साथ गीता कपूर और चेरेंस लुईस नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement