Advertisement

बॉलीवुड

एक्ट्रेस ने लगाया कंगना पर वादा खिलाफी का आरोप, बोलीं- नहीं की कोई मदद

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा बीते अक्टूबर तब सुर्खियों में आई थीं जब उन पर एक शख्स ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. उस हमले में एक्ट्रेस बुरी तरह घायल हुई थीं और उनका अस्पताल में लंबे समय तक इलाज चला.

  • 2/8

उस घटना के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर मालवी के हक में एक मुहिम छेड़ी थी. उन्होंने मालवी को हर तरह की मदद का ऐलान किया था और महिला आयोग से दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की थी.

  • 3/8

लेकिन अब जब मालवी मल्होत्रा ठीक हो गई हैं, उन्होंने कंगना रनौत पर वादा खिलाफी का आरोप लगा दिया है. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि मुश्किल समय में कंगना ने उनकी कोई मदद नहीं की.

Advertisement
  • 4/8

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मालवी ने बताया है- मुझे कंगना पर बहुत भरोसा था था, पूरी उम्मीद थी कि वे मेरी मदद करेंगी. इसी वजह से मैंने डॉक्टरों के जरिए एक वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया.

  • 5/8

वे आगे बताती हैं- उस वीडियो पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया था. वे नेपोटिज्म मुद्दे को लेकर इंडस्ट्री पर निशाना साध रही थीं. उन्होंने कहा था कि वे मेरी मदद करेंगी. लेकिन जब मैं डिसचार्ज हो गई, मुझे बस मदद का इंतजार है, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

  • 6/8

मालवी ने इस बात पर भी दुख जाहिर किया है कि कंगना की टीम की तरफ से भी उन्हें किसी तरह का सहारा नहीं मिला. वे बताती हैं कि इस मुश्किल समय में उन्हें एक्ट्रेस और नेता उर्मिला मातोंडकर से काफी मदद मिली.

Advertisement
  • 7/8

इस बारे में उन्होंने कहा है- उर्मिला जी ने मेरी काफी मदद की. मैं ऐसी उम्मीद नहीं कर रही थी. लेकिन उन्होंने हादसे के बाद से ही मेरी मदद की. मुझे बाद में पता चला कि उन्होंने पुलिस को भी कहा था कि इस केस का ख्याल रखा जाए.

  • 8/8

अब मालवी की तरफ कंगना पर वादा खिलाफी का आरोप लगाना एक बड़ा मामला है. जो कंगना सोशल मीडिया पर सभी पर निशाना साधती हैं, नेपोटिज्म का राग अलापती हैं, अब उन पर ही मदद का आश्वासन देकर मुकरने का आरोप लग गया है. वे इस पर क्या कहती हैं, इसका इंतजार सभी को रहेगा.

Photo Credit- Malvi Instagram
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement