टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एंकर और एक्टर मनीष पॉल जब भी स्टेज पर आते हैं अपनी एंकरिंग से जादू कर जाते हैं. हर बार की तरह इस बार भी वह साल के सबसे बड़े अवॉर्ड शो 'फिल्मफेयर' में नजर आए.
अवॉर्ड शो में मनीष की एंट्री होते ही मस्ती का माहौल छा गया. जहां एक तरफ अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से मनीष ने एक्टर्स का दिल जीता, वहीं दूसरी ओर खूबसूरत एक्ट्रेसेस के साथ मस्ती करते नजर आए.
ब्लैक कलर के चमचमाते और रेड बो कॉलर के स्टाइलिस्ट ब्लेजर कोर्ट में मनीष ने सभी का दिल जीता. आपको बता दे कि कोरोना काल में सभी सावधानियों को बरतते हुए यह अवार्ड शो संपन्न किया गया, जिसे 11 अप्रैल को टेलिकास्ट किया जाएगा.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक्टर सोशल मीडिया सेंसेशन नोरा फतेही के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, चमकीले आउटफिट में नोरा भी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
सनी लियोनी के साथ भी मनीष की खास जोड़ी जमती नजर आ रही है. सनी व्हाइट आउटफिट में मनीष संग डांस का आनंद ले रही हैं.
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी मनीष धमाल मचा रहे हैं. उर्वशी हमेशा की तरह रेड आउटफिट में शानदार नजर आ रही हैं. वह इस दौरान बहुत खुश भी लग रही हैं.
सिल्वर आउटफिट में दिव्या कुमार खोसला छा गईं. मनीष संग उनकी केमिस्ट्री भी शानदार नजर आई. बता दें कि को-होस्ट रितेश देशमुख और राजकुमार राव के साथ मनीष की जुगलबंदी नजर आएगी.
'बाहुबली' फेम तमन्ना भाटिया भी शो का हिस्सा बनीं और वह मनीष संग रंग जमाती नजर आईं. तमन्ना इस दौरान रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.