Advertisement

बॉलीवुड

कैंसर से जीती जंग, किया जबरदस्त कमबैक, आजकल कहां है नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पोती मनीषा कोइराला

aajtak.in
  • नई द‍ि‍ल्ली ,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने ऑन-स्क्रीन अपनी अदाकारी का दम दिखाया तो ऑफ-स्क्रीन कैंसर को मात देकर लोगों की प्रेरणा बनी. बॉलीवुड की खूबसूरत, सफल और मजबूत शख्स‍ियत वाली एक्ट्रेसेज में शुमार मनीषा कोइराला पिछले कुछ समय से बॉलीवुड से दूर हैं. आइए जानें इन दिनों मनीषा कहां हैं और क्या कर रही हैं.

  • 2/10

मनीषा कोइराला राजनीतिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले पर‍िवार से आती हैं. उनके दादा बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री थे. एक पॉल‍िट‍िकल पर‍िवार में जन्मीं मनीषा ने कभी सोचा नहीं था कि वे हिंदी स‍िनेमा की जानी-मानी हस्ती बन जाएंगी. 

  • 3/10

मनीषा डॉक्टर बनना चाहती थीं, पर जब उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने इसमें अपना कर‍ियर बुना. 1989 में जब मनीषा स्कूल में थीं उन्हें नेपाली फिल्म फेरी भेंटाउला का ऑफर मिला. यहीं से मनीषा के एक्ट‍िंग डेब्यू की शुरुआत हुई. 

Advertisement
  • 4/10

आगे चलकर 1991 में उन्होंने बॉलीवुड की कल्ट मूवी सौदागर में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया. इस फिल्म में उनकी मासूमियत ने ऑड‍ियंस से खूब वाहवाही बटोरी. फिर यलगार, 1942 ए लव स्टोरी, संगद‍िल सनम, अकेले हम अकेले तुम, अग्न‍िसाक्षी, खामोशी द म्यूज‍िकल, सनम, गुप्त, दिल से, महाराजा, कच्चे धागे, लाल बादशाह, मन, कारतूस, राजा को रानी से प्यार हो गया समेत कई हिट फिल्म दिए. 

  • 5/10

19 जून 2010 में मनीषा ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की लेक‍िन दो साल बाद 2012 में दोनों का तलाक हो गया. यह मनीषा की निजी जिंदगी का बेहद मुश्क‍िल दौर था. नवंबर 2012 में मनीषा को अपने ओवेर‍ियन कैंसर का पता चला. 

  • 6/10

नेपाल, भारत में जांच करवाने के बाद उन्होंने यूएस में अपना इलाज करवाया. दिसंबर में उनकी सर्जरी हुई और इसके बाद कीमोथेरेपी शुरू हुई. न्यूयॉर्क के अस्पताल में मनीषा ने कई महीने ट्रीटमेंट में बिताए. मिड-2014 में एक्ट्रेस के कैंसर फ्री होने की खबर आई. 

Advertisement
  • 7/10

कैंसर से जंग जीतने के बाद मनीषा ने लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने का बीड़ा उठाया, जिसमें वे आज भी सक्र‍िय हैं. 2015 में उनकी साइकोलॉज‍िकल थ्र‍िलर चेहरे-ए मॉडर्न डे क्लास‍िक रिलीज हुई जिसे एक्ट्रेस की बीमारी की वजह से रोक दिया गया था. 

  • 8/10

2017 में मनीषा ने फिल्म डियर माया से जबरदस्त कमबैक किया. इस फिल्म में उनकी उम्दा परफॉर्मेंस को क्रिट‍िक्स का पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स मिला. मनीषा नेटफ्ल‍िक्स फिल्म लस्ट स्टोरीज और संजू में नरगिस के किरदार में नजर आ चुकी हैं. नरगिस का रोल मनीषा से बेहद बारीकी से निभाया. 

  • 9/10

इस वक्त मनीषा नेपाल में लॉकडाउन पीर‍ियड को पूरी तरह से इस्तेमाल कर रही हैं. अपनों के साथ समय बिताने के अलावा वे समाज सेवा में भी लगी हुई हैं. कुछ दिनों पहले उनका एक वीड‍ियो सामने आया था जिसमें उन्होंने लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरुक किया. 

Advertisement
  • 10/10

Photos: manishakoirala_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement