Advertisement

बॉलीवुड

मिथुन ने एक्ट्रेस से की थी शादी, जानिए कैसी है पर्सनल लाइफ, क्या करते हैं बच्चे?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 1/8

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में बीजेपी का झंडा उठाया. वे पीएम मोदी की रैली का हिस्सा बने और उन्होंने मंच से बंगला में भाषण भी दिया. एक्टर बंगाल का एक बड़ा चेहरा हैं और 4 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. अब उनकी राजनीतिक पारी की भी शुरुआत हो गई है. बता रहे हैं एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में.
 

  • 2/8

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को कलकत्ता में हुआ था. मिथुन ने केमिस्ट्री में बेचलर्स की डिग्री हासिल की. पहले मिथुन लेफ्ट विचारधारा से प्रेरित थे. उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग की डिग्री भी हासिल की थी. 

  • 3/8

पर्सनल फ्रंट की बात करें तो एक्टर ने साल 1979 में योगिता बाली से शादी की. योगिता 70s के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और मिथुन से पहले उन्होंने महान गायक किशोर कुमार से शादी की थी. बाद में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को अपना जीवन साथी बनाया. इस शादी से उन्हें तीन बेटे हैं. कपल की एक बेटी भी है. 
 

Advertisement
  • 4/8

दिशानी चक्रवर्ती- दिशानी को मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली ने 90s में गोद लिया था. वे अब बड़ी हो चुकी हैं और उन्होंने माता-पिता की तरह ही अभिनय को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुना है. एक्ट्रेस ने साल 2017 में अपने भाई उशमेय चक्रवर्ती की फिल्म से डेब्यू किया था. 

 

 

  • 5/8


महाक्षय चक्रवर्ती-  महाक्षय चक्रवर्ती फिल्मों से जुड़े हुए हैं. वे कई मूवीज में एक्टिंग करते नजर आ चुके हैं मगर अभी भी अपनी खुद की कोई खास पहचान नहीं बना सके हैं. वे 36 साल के हैं और उन्होंने मधालशा शर्मा से शादी की है.

  • 6/8

उशमेय चक्रवर्ती- एक्टर उशमेय चक्रवर्ती एक फिल्म राइटर-डायरेक्टर हैं. वे हॉली स्मोक, लकी मैन और लाइफ समवेयर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वे लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8


नमाशी चक्रवर्ती- नमाशी चक्रवर्ती मिथुन के सबसे छोटे बेटे हैं. उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग की है. वे बैड बॉय और आर्टिकल 15 जैसी फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं. नमाशी की शक्ल यंग मिथुन चक्रवर्ती से काफी मिलती है. 

  • 8/8


फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement