Advertisement

बॉलीवुड

क्या फिल्मी करियर, क्या राजनीति, मिथुन चक्रवर्ती ने हमेशा देखा उतार-चढ़ाव

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • 1/13

बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. कोलकाता के बिग्रेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली से पहले ही मिथुन ने बीजेपी की सदस्यता ली और बंगाल चुनाव में पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की बात कही.

  • 2/13

अब बीजेपी जरूर मिथुन के आने से गद-गद हो रही है. लंबे समय से बंगाली धरती पर एक मजबूत चेहरे का इंतजार कर रही बीजेपी को लग रहा है कि मिथुन के आने से वो तलाश खत्म हो गई है.

  • 3/13

लेकिन जैसा मिथुन चक्रवर्ती का करियर रहा है, उसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि उनका फिल्मी और राजनीतिक करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. दोनों ही फील्ड में उन्होंने काफी संघर्ष किया है. एक में सफलता मिली तो दूसरे में तो वो बीच में ही छोड़ना पड़ गया.

Advertisement
  • 4/13


मिथुन के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'मृगया' से अपना शानदार डेब्यू किया था. उस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था

  • 5/13

लेकिन क्योंकि संघर्ष ही मिथुन की असली पहचान रही है, ऐसे में पहली फिल्म के सुपरहिट होने के बाद भी एक्टर को काफी स्ट्रग्ल करना पड़ा. तीन साल तक एक्टर अच्छे रोल की तलाश में रहे.

  • 6/13

अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और जितेंद्र जैसे कलाकार का सिक्का चल रहा था, उन्हें ही हर फिल्म में बतौर हीरो कास्ट किया जा रहा था. लेकिन फिर 1979 में मिथुन का करियर फिर पलटा और उन्हें फिल्म सुरक्षा मिल गई. इस फिल्म में एक्ट्रेस रंजीता संग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. मिथुन का जासूस वाला रोल भी दिलों में घर कर गया.

Advertisement
  • 7/13

लेकिन असल में मिथुन का दर्द बहुत बड़ा था. उन्हें उनके रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलनी पड़ी. फिल्मों से निकाला गया. ऐसे में उन्हें तो एक ऐसी फिल्म की तलाश थी जहां पर लोगों की नजर उनके डांस पर जाती, उनके पैरों पर जाती और उनकी स्किन की कोई बात नहीं करता.

  • 8/13

ऐसा हुआ भी जब मिथुन ने साल 1982 में अपने करियर की बहुत-सी फिल्में कर डाली. उन्होंने डिस्को डांसर कर अपनी इमेज भी बदल ली और बतौर डांसर एक अलग पहचान भी बन गई.

  • 9/13

वैसे फिल्मों में तो मिथुन ने पहचान बना ली थी, लेकिन उन्हें राजनीति में सक्रिय करने का श्रेय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जाता है जिन्होंने साल 2011 में चुनाव जीतने के बाद दिग्गज अभिनेता को भी अपनी पार्टी में आने का न्योता दिया था.

Advertisement
  • 10/13

ये वो समय था जब मिथुन ने एक्टिंग थोड़ी कम कर दी थी और वे लाइमलाइट में भी नहीं दिख रहे थे. ऐसे में मिथुन ने ना सिर्फ TMC ज्वाइन कर ली बल्कि उन्होंने राज्यसभा में बतौर सांसद जाने का फैसला भी लिया.

  • 11/13

अब मिथुन ने अपना TMC संग एक राजनीतिक सफर शुरू तो किया लेकिन उनकी राजनीति काफी सीमित दिखी. TMC ने भी उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं दी और वे खुद भी ज्यादा दिलचस्पी दिखाते नहीं दिखे.

  • 12/13

इसके बाद जब शारदा चिटफंड घोटाले में उनका नाम भी सामने आ गया तो कयास लगने लगे कि एक्टर राजनीति से भी सन्यास ले लेंगे. कुछ समय तक तो एक्टर ने तमाम अटकलों को गलत साबित किया, लेकिन फिर 2016 में उनका सब्र का बांध टूटा और उनका राज्यसभा से इस्तीफा देखने को मिल गया.

  • 13/13

अब साल 2021 आ गया है. राजनीति से दूर चल रहे मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. कभी वामपंथी सोच से प्रभावित रहे मिथुन अब कैसे बंगाल में बीजेपी का कमल खिलाते हैं, ये देखना दिलचस्प रहेगा.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement