एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्सर फैन्स को अपने फोटोशूट शेयर कर ट्रीट देती हैं. इस बार भी इन्होंने ऐसा ही कुछ किया है. दरअसल, मौनी रॉय ने बैकलेस ब्लू जंपसूट पहनकर फोटोशूट कराया है.
एक्ट्रेस एक नए अवतार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग फोटोज को काफी पसंद कर रही है. इनके फैशन गेम से सभी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. फैन्स भी फोटो पर रिएक्ट कर उन्हें शानदार और बेहद खूबसूरत बता रहे हैं.
मौनी रॉय एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिन पर सहर तरह का आउटफिट फब्ता है. मौनी रॉय ने जो ब्लू कलर का प्रिंटेड जंपसूट पहना है, उसे द एडिट दुबई ने डिजाइन किया है.
यह आउटफिट सिल्क का बना है और इसका हॉल्टर नेक काफी खूबसूरत और चार्मिंग नजर आ रहा है. मौनी ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सफेद खरगोश को फॉलो करो, नहीं पता कि आपको क्या मिल जाए."
मौनी रॉय ने इस आउटफिट के साथ एक छोटा सा पेंडेंट पहना है को गले पर नहीं, बल्कि पीछे बैक पर नजर आ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने खूबसूरत ब्रेसलेट कैरी किया है. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया है.
इससे पहले मौनी रॉय ने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह कैमरे से दूर जाती नजर आ रही थीं. पिंक कलर का क्रॉप टॉप और स्कर्ट उन्होंने पहनी हुई थी.
मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार एक स्पाई थ्रिलर फिल्म 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में नजर आई थीं. यह निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं.
इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन भी इस फिल्म का हिस्सा बने हैं. मौनी रॉय इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाती नजर आएंगी.