Advertisement

बॉलीवुड

सास-बहू ड्रामा से मौनी रॉय की हुई शुरुआत, 'महादेव' ने बदली किस्मत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. उनके सूरज नांबियार संग जल्द शादी करने की खबरें चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें उनके बॉयफ्रेंड को पूरे परिवार के साथ देखा गया. मौनी की मां की भी सूरज के माता-पिता से मुलाकात हुई है. परिवारों की मीटिंग के बाद दोनों की शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. 

  • 2/8


मौनी रॉय पर्सनल लाइफ के अलावा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. उन्होंने अपने करियर में काफी मेहनत की है और फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. आइए एक नजर डालते है मौनी की करियर जर्नी पर...
 

  • 3/8


मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत सपोर्टिंग रोल्स करके की थी. वो 2006 में एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आई थीं. शो में उन्होंने कृष्णा का रोल निभाया था.
 

Advertisement
  • 4/8


इसके बाद वो जरा नचके दिखा में नजर आईं और उन्होंने शो जीता भी. इसके बाद वो कस्तूरी नाम के सीरियल में भी दिखीं. उन्होंने गौरव चोपड़ा के साथ पति पत्नी और वो में भी हिस्सा लिया. दो सहेलियां नाम के एक सीरियल में भी एक्टिंग की.
 

  • 5/8


हालांकि, मौनी को वो बड़ी पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी. 2011 में उनकी ये तलाश पूरी हुई. वो माइथोलॉजिकल शो  देवों के देव महादेव में नजर आईं. 

  • 6/8


इस शो ने उन्हें खूब पहचान दीं. इसी दौरान उन्होंने शो जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क में भी काम किया. 2015 में उन्होंने एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन में काम किया.

Advertisement
  • 7/8


इस शो के दो सीजन में लीड रोल में थी और नागिन का किरदार निभाया था. दोनों ही सीजन खूब हिट हुए थे. फिल्मों की बात करें तो वैसे तो उन्होंने 2004 में फिल्म रण में सॉन्ग में स्पेशल अपीरियंस दी थी.

  • 8/8


मौनी की डेब्यू फिल्म गोल्ड है. इसके अलावा वो मेड इन चाइना, रोमियो अकबर वॉल्टर, लंदन कॉन्फिडेंशियल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.  

 

फोटोज- मौनी रॉय इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement