Advertisement

बॉलीवुड

हार्दिक और बेटे संग स्विमिंग पूल में नताशा की मस्ती, देखें Photos

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • 1/8

नताशा स्टानकोव‍िक इस वक्त हार्द‍िक पंड्या और बेटे अगस्त्य के साथ क्वाल‍िटी टाइम बिता रही हैं. आए दिन नताशा और हार्द‍िक सोशल मीड‍िया पर फैंस के लिए एंटरटेन‍िंग वीड‍ियोज या फोटोज शेयर करते रहते हैं. अब अपनी लेटेस्ट पोस्ट में तीनों पूल के अंदर नजर आ रहे हैं. इस फोटो को नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की है साथ ही फैंस से इसके लिए कैप्शन देने को कहा है. 

  • 2/8

पूल से शेयर इस तस्वीर में नताशा बेटे को गोद में लिए खड़ी नजर आ रही हैं, वहीं हार्द‍िक उनके पीछे खड़े हैं. तीनों के ही फेस रिएक्शंस अलग-अलग हैं. जहां हार्द‍िक हंस रहे हैं वहीं नताशा का फेस एक्सप्रेशन कन्फ्यूज‍िंग है. जबकि उनका बेटा अगस्त्य को देख लग रहा है वो मां की गोद से उतरने की कोश‍िश में है. 

  • 3/8

इससे पहले भी नताशा ने इस वेकेशन से और भी कई पोस्ट शेयर किए. सनबाथ लेते, कार्ड्स खेलते और समंदर किनारे का व्यू दिखाते हुए उन्होंने वीड‍ियोज शेयर किए थे. 

Advertisement
  • 4/8

हार्द‍िक और नताशा का बेटा अगस्त्य 30 मार्च को आठ महीने का हुआ है. इस मौके पर हार्द‍िक ने लिखा था- 'हमारा अगस्त्य आज 8 महीने का हो गया है. वक्त बहुत जल्दी निकल जाता है...Big Boy'. 
 

  • 5/8

नताशा ने हार्द‍िक और बेटे के साथ एक मजेदार वीड‍ियो शेयर किया था. कपल ने Don't Rush चैलेंज को एक्सेप्ट कर अपने अंदाज में डांस परफॉर्म किया. इस वीड‍ियो में नताशा आगे-आगे और हार्द‍िक उनके पीछे बेटे को गोद में लिए डांस करते दिखे. 

  • 6/8

पिछले दिनों नताशा ने हार्दिक पंड्या के साथ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें नताशा हार्दिक को गाल पर किस करती नजर आईं. स्व‍िमिंग पूल से दोनों की यह रोमांट‍िक फोटो देखते ही देखते सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गई थी. 

Advertisement
  • 7/8

नताशा और हार्द‍िक बेटे के साथ अपना अध‍िकांश समय बिताते नजर आते हैं. हार्दिक जब खेल में बिजी नहीं होते तो नताशा और बेटे के साथ वक्त बिताते हैं और इससे जुड़ी फोटोज और वीडियो भी शेयर करते हैं.  

  • 8/8

नताशा और हार्दिक ने 2020 की शुरुआत में अपनी सगाई की घोषणा की थी. इसके कुछ समय बाद दोनों ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया और 30 जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था. 

Photos: @natasastankovic_official & @hardikpandya_official 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement