Advertisement

बॉलीवुड

प्रेग्नेंसी फेज में एक्शन फिल्म के लिए नेहा धूपिया ने की डबिंग, कहा- ये एक अलग गेम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने प्रेग्नेंसी फेज में भी अपने प्रोफेशनल फ्रंट के साथ कोई समझौता नहीं किया है और वे अपनी अपकमिंग फिल्म सनक के लिए डबिंग की है. फैशन आइकन और फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस नेहा धूपिया के इस मूव की सभी प्रशंसा कर रहे हैं. 

  • 2/8

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर डबिंग स्टूडियो से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे डबिंग करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान वे ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इन फोटोज के साथ लंबा पोस्ट भी लिखा है.  

  • 3/8

अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में एक एक्शन फिल्म के लिए डबिंग करना एक अगल ही तरह का खेल था. हालांकि शूटिंग के दौरान मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि मुझे बीच में ऐसी अवस्था में कुछ सीन्स के लिए डबिंग करनी पड़ेगी. सांस  फूलने, पीठ के दर्द और डकार, इन सबके बीच डबिंग करना इतना आसान नहीं होता. 

Advertisement
  • 4/8

मगर मुझे डबिंग पसंद है. इससे आप एक अच्छे माहौल में चीजों को और बेहतर तरह से रिक्रिएट कर सकते हैं. मगर प्रेग्नेंसी के दौरान ये थोड़ा अलग हो जाता है. ये सनक की कास्ट और क्रू के लिए था. मुझे इसका पार्ट का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया. अब मैं और इंतजार नहीं कर सकती की फिल्म रिलीज हो और लोग इसे देखकर अपनी प्रतिक्रिया दें.❤️

  • 5/8

बता कें दि नेहा धूपिया को प्रेग्नेंसी में भी काम करता देख फैंस काफी खुश हैं. फैंस इस दौरान नेहा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसके अलावा कई सारे फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर एक्ट्रेस के प्रति अपना प्यार जताते और उन्हें बेस्ट विशेज देते नजर आ रहे हैं.

  • 6/8

बता दें कि प्रेग्नेंसी फेज में नेहा धूपिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपने बेबी बंप की फोटोज शेयर करती रहती हैं. नेहा इस दौरान दूसरे बार मां बनने को लेकर उत्सुक नजर आ रही हैं और फैंस संग अपने इमोशन्स भी शेयर कर रही हैं. 

Advertisement
  • 7/8

नेहा धूपिया ने साल 2018 में अंगद बेदी से शादी कर ली थी. ये फैंस के लिए एक सरप्राइज्ड मैरिज थी और शादी के बाद नेहा ने ऑफिशियली ये खुशखबरी फैंस तक पहुंचाई. इस शादी से कपल को मेहर नाम की एक लड़की है. अब एक्ट्रेस फिर से प्रेग्नेंट हैं और दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @nehadhupia

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement