सेलिब्रिटी सिंगर नेहा कक्कड़ का हाल ही में नया गाना 'कांटा लगा' रिलीज हुआ है. यह गाना भाई टोनी कक्कड़ और रैपर हनी सिंह के साथ उन्होंने बनाया है. इस गाने में नेहा कक्कड़ एक हुक स्टेप भी करती नजर आ रही हैं.
कई लोगों को यह गाना पसंद आ रहा है तो कई इसे लेकर सिंगर को ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यह गाना धूम मचा रहा है. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने इस गाने से अपने एक लुक की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद सिंगर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
नेहा कक्कड़ ने इन फोटोज में व्हाइट कलर की विग पहनी हुई है जो उनके लुक को काफी क्वर्की और फंकी अवतार दे रहा है. ट्रोल्स ने नेहा के इस लुक की तुलना अमेरिकन रैपर कार्डी बी के साथ करनी शुरू कर दी है.
कई यूजर्स कॉमेंट में लिखा रहे हैं, "सस्ती कार्डी बी." बता दें कि कार्डी बी अपने बोल्ड हेयरस्टाइल्स को लेकर काफी चर्चित रहती हैं. अगर आप कार्डी बी के गाने सुनेंगे और देखेंगे तो पाएंगे कि सिंगर हर गाने के साथ अपने लुक और बालों के कलर को बदलती हैं.
नेहा के इस लुक को देखकर एक यूजर ने लिखा, "कार्डी बी की कॉपी की है." एक और यूजर ने लिखा, "यह कैसा हुलिया बनाया हुआ है." इसके अलावा एक तीसरे यूजर ने लिखा, "जब आप कार्डी बी को कॉपी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन आखिर में आप कुछ इस तरह दिखते हैं."
ट्रोल्स को नजरअंदाज करते हुए नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा, "क्या आप सच में हो?" इसके साथ ही रोहनप्रीत ने कई किस और हार्ट इमोजी बनाई हैं.
अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे की पोस्ट पर प्यार भरे कॉमेंट्स करते नजर आते हैं. नेहा और रोहनप्रीत की बात करें तो दोनों ने साल 2020 अक्टूबर में शादी रचाई थी.
दोनों की सेरेमनी काफी प्राइवेट थी, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार इनकी शादी के अपडेट्स सामने आ रहे थे. इंडस्ट्री के दोस्तों को भी इन्होंने लैविश पार्टी दी थी.
कहा जा रहा है कि नेहा प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही इस बात की घोषणा करती नजर आएंगी. हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस पर कुछ नहीं कहा है.