बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. कभी नेहा के वेडिंग वीडियोज तो कभी उनके ब्राइडल आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. उनकी शादी की तस्वीरों को देखें तो नेहा इनमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. लेकिन अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण जैसी मशहूर हस्तियों के ब्राइडल लुक के हुबहू नेहा का ब्राइडल लुक की ओर भला लोगों का ध्यान कैसे नहीं जाता. अब इंटरनेट पर नेहा के ब्राइडल आउटफिट को 'रीमेक' कहकर ट्रोल किया जा रहा है.
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर नेहा की वेडिंग फोटोज जमकर वायरल हो रही है. इसी के साथ यूजर्स अनुष्का, प्रियंका और दीपिका से उनके ब्राइडल आउटफिट के सेम होने को लेकर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- 'गाने के रीमेक तो ठीक है पर वेडिंग ड्रेस का रीमेक भी...? अरे मैडम कुछ तो ओरिजिनल करें'.
वहीं एक और यूजर ने ट्वीट कर कहा कि नेहा कक्कड़ ने अनुष्का, प्रियंका और दीपिका तीनों के कपड़े चुरा लिए. एक और यूजर ने लिखा- 'नेहा कक्कड़, प्रियंका चोपड़ा की स्टूडेंट नहीं तो बहुत बड़ी फैन लगती हैं. 32 साल की नेहा ने 25 साल के रोहनप्रीत से शादी की और उनका लहंगा भी प्रियंका के लहंगे से इंस्पायर्ड है'.
कुछ यूजर्स ने तो नेहा की आलोचना करने में कोई कमी नहीं दिखाई. एक यूजर ने लिखा- 'नेहा कक्कड़ को शरम नहीं आई इतनी बुरी तरह प्रियंका को कॉपी करने में'. वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'नेहा कक्कड़ ने गाने रीमेक करते करते अपना वेडिंग ड्रेस भी रीमेक कर लिया.'
नेहा कक्कड़ की रेड लहंगे की बात करें तो यह प्रियंका चोपड़ा की वेडिंग लहंगे जैसा है. नेहा ने भी प्रियंका की तरह की कुछ फोटोशूट्स भी कराए. इस लहंगे में दोनों ही सेलेब्स शानदार लग रही हैं इसलिए यूजर्स ने इसे रीमेक कहा है.
आते हैं नेहा की दूसरी वेडिंग फोटो पर. जब रोहनप्रीत सिंह संग नेहा ने गुरुद्वारे में शादी की तो वहां उन्होंने पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा पहना था. यह आउटफिट अनुष्का शर्मा के ब्राइडल आउटफिट के सेम टू सेम था. इसलिए यूजर्स ने इसे भी रीमेक कहा है.
तीसरा रीमेक है दीपिका पादुकोण के ब्राइडल लुक का. नेहा के वेडिंग रिसेप्शन में नेहा ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था. यह काफी हद तक दीपिका के वेडिंग रिसेप्शन जो मुंबई में हुआ, उससे मिलता जुलता था. इस कारण नेहा के इस ब्राइडल लुक को भी रीमेक बताया गया.
यूजर्स का कहना है कि नेहा के ब्राइडल आउटफिट्स बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पायर्ड है. हालांकि नेहा के फैंस ने उन्हें सपोर्ट करते हुए कहा कि ये दुल्हन पर निर्भर करता है कि उसे क्या पहनना है और कैसा डिजाइन चाहिए.