Advertisement

बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन के दामाद का बर्थडे सेलिब्रेशन, सालों बाद संग दिखीं करिश्मा कपूर-जया बच्चन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • 1/8

श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा का कल यानी 18 मार्च को बर्थडे था. उनका बर्थडे जोरों-शोरों से मनाया गया. इस पार्टी की कई तस्वीरें करिश्मा कपूर ने शेयर की हैं. 

  • 2/8


हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पार्टी दिल्ली में करिश्मा की कजिन रिद्धिमा सहानी के घर ओर्गेनाइज की गई. इस पार्टी में रिद्धिमा के पति भरत साहनी और बेटी समारा भी मौजूद थे. 

  • 3/8


पार्टी में करिश्मा ब्लैक प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक पैंट्स में दिखीं. करिश्मा ने बूमरैंग शेयर करते हुए लिखा-Famjam. फोटोज और वीडियो देखकर साफ है कि सभी ने खूब एंजॉय किया. रिद्धिमा कपूर ने भी कई फोटोज शेयर की हैं.  
 

Advertisement
  • 4/8


पार्टी की खास बात ये रही कि इसमें जया बच्चन भी नजर आईं. जया बच्चन अपने दामाद निखिल के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचीं. वो करिश्मा कपूर के साथ एक फ्रेम में भी नजर आईं.  

  • 5/8


बता दें कि करिश्मा कपूर की अभिषेक बच्चन (जया बच्चन के बेटे) संग सगाई हो गई थी. दोनों लंबे समय तक रिश्ते में रहे थे. लेकिन ये रिश्ता चल नहीं पाया.

  • 6/8

दोनों की सगाई के कुछ ही महीनों बाद टूट गई थी. इसके बाद से जया और करिश्मा को कम ही मौकों पर साथ देखा गया.

Advertisement
  • 7/8


गौरतलब है कि निखिल नंदा करिश्मा-रिद्धिमा की बुआ ऋतु नंदा के बेटे हैं. ऋतु नंदा का निधन हो चुका है. वहीं निखिल की शादी अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता के साथ हुई है.  श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं- नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा.

  • 8/8


फोटोज- करिश्मा कपूर इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement