बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही इंटरनेट सेंसेशन हैं. एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार नजर आते हैं.
नोरा भी फैंस संग सोशल मीडिया के जरिए टच में रहती हैं. कभी जिम से, कभी शूटिंग लोकेशन्स से तो कभी कहीं एंजॉय करते हुए नोरा फतेही पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं.
हाल ही में नोरा ने व्हाइट आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस इस दौरान कटआउट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनकी इन बोल्ड फोटोज ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है और ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा कि- तुम मुझे कुछ इस तरह से देखते हो जैसे कि मैंने तुम्हें कोई दूसरी च्वाइस दी ही नहीं. 🤍❤️🔥🧿 Wearing: @deme_love_ × @misho_designs # @louboutinworld
नोरा द्वारा तस्वीर शेयर किए जाने के बाद ही इसपर कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजीस की बौछार आ गई है. फोटो पर एक दिन के अंदर ही 26 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही पिछली बार अजय देवगन की फिल्म भुज में नजर आई थीं. फिल्म में उनका गाना भी खूब वायरल हुआ था. इस मूवी में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और शरद केलकर भी अहम रोल में थे.
अब एक्ट्रेस मिलाप जावेरी की फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नजर आएंगी. पहले पार्ट में उनके गाने दिलबर ने हर तरफ धूम मचा दी थी. गाने को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था. हालांकि फिल्म के सीक्वल के बारे में अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.
फोटो क्रेडिट- @norafatehi_official