नया हफ्ता, दिवाली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में सभी परिवार के सदस्य मिलेंगे. मौज-मस्ती के साथ गपशप करेंगे. और अगर परिवार के साथ आपका मन करे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा सिनेमा देखा जाए तो वो भी आप कर सकते हैं. नीचे दी गई लिस्ट में से कुछ भी देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज आई है 'ब्यूटी इन ब्लैक'. ये कहानी है दो महिलाओं की जिनकी जिंदगी एकदम अलग होती है. एक सक्सेसफुल बिजनेस चलाती है और एक की मां ने उसे घर से बाहर निकाल दिया होता है. कैसे ये एक-दूसरे की मदद करती हैं. देखना दिलचस्प है.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'दो पत्ती'. इसमें काजोल, कृति सेनन और शाहिर शेख नजर आ रहे हैं. ये कहानी है दो जुड़वां बहनों की- सौम्या और शैली सूद. काजोल इसमें पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं जो इस मिस्ट्री को सॉल्व करती हैं.
कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. फिल्म काफी पुरानी है, लेकिन इसकी कहानी काफी दिलचस्प है. ये कहानी है मानस सिंह महातो की, जिसकी जॉब चली जाती है और वो डिलीवरी बॉय बनता है. किस तरह वो परिवार पालने के लिए स्ट्रगल करता है, इसमें आप देख सकते हैं.
जी5 पर जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' रिलीज हो चुकी है. सोसायटी से किस तरह एक महिला अपने हक के लिए लड़ती है, इसमें ये दिखाया गया है. अभिषेक बनर्जी भी इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन लेकर आए हैं. इस हफ्ते नए मेहमान और नई गॉसिप के साथ नए ठहाके लगेंगे. देखना मत भूलिएगा.
ग्लैमर वर्ल्ड का अगर आपको अपडेट लेने का शौक है तो इसे देख सकते हैं. एक्टर्स की लाइमलाइट में रहने वाली वाइव्स किस तरह रहती हैं. आपको देखने को मिलेगा. इस बार तो महीप कपूर, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह और भावना पांडे के साथ रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी साहा चावला नजर आने वाली हैं.
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. करणवीर मेहरा का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. श्रुतिका अर्जुन भी काफी अच्छा गेम खेल रही हैं. 'वीकेंड का वार' एपिसोड में फिर से सलमान नजर आने वाले हैं. इस बार देखना होगा कि वो किसकी क्लास लगाते हैं.