Advertisement

बॉलीवुड

कंटेंट चुराने में माहिर है Pakistan, हिंदुस्तान के इन शोज-फिल्मों को किया चोरी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • 1/8

इन दिनों न्यूली लॉन्च हुआ सोनी टीवी का शो कामना सुर्खियों में है. इसे पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर शो 'मेरे पास तुम हो' की कॉपी बताया जा रहा है. कामना को पाकिस्तानी आवाम ट्रोल कर रही है. दोनों शोज की स्टोरीलाइन एक जैसी बताई जा रही है. मगर हमें ये बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि पाकिस्तानी भी दूध का धुला नहीं है. भारत में अगर पाकिस्तानी शोज का कंटेंट कॉपी किया जाता है तो कई पाकिस्तानी ड्रामा शोज भी भारतीय फिल्मों और शोज से चुराए गए हैं.

  • 2/8

कई बार कॉपी किए गए शो को क्रेडिट दिया गया है. तो कई बार मेकर्स ने इसे रीमेक कहकर परोसा. लेकिन बहुत बार ऐसा हुआ जब इंडियन सिनेमा और टीवी को बेधड़क कॉपी किया गया. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन पाकिस्तानी ड्रामा के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कहानी इंडियन कंटेंट से चुराई गई.
 

  • 3/8

मोहब्बत तुझे अलविदा-जुदाई
पाकिस्तानी ड्रामा मोहब्बत तुझे अलविदा को देखने के बाद लोगों ने नोटिस किया कि इसकी स्टोरीलाइन 90s की हिट फिल्म जुदाई से मिलती जुलती है. बाद में मेकर्स ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका शो फिल्म जुदाई से इंस्पार्यड हो सकता है. जुदाई मूवी अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की सुपरहिट मूवी थी.
 

Advertisement
  • 4/8

अर्थ: द डेस्टिनेशन- अर्थ
पाकिस्तानी डायरेक्टर शान शाहिद ने अर्थ- द डेस्टिनेशन रिलीज की थी. इसकी कहानी महेश भट्ट की 1982 में आई इसी नाम की फिल्म से मिलती थी. बॉलीवुड फिल्म से ये प्रोजेक्ट काफी हद तक इंस्पायर था. शाहिद ने इसके लिए महेश भट्ट की मूवी को क्रेडिट भी दिया था. उन्होंने महेश भट्ट को अप्रोच तक किया था. कहा था कि वे प्रोडक्शन में उन्हें मेंटर करें. ये बताने की कोशिश हुए कि भट्ट की फिल्म अर्थ की ऑफिशियल उर्दू रीमेक है.

  • 5/8

चना जोर गरम-साराभाई वर्सेज साराभाई
पाकिस्तान में आइकॉनिक इंडियन कॉमेडी शो साराभाई वर्सेज साराभाई का हूबहू रीमेक है. इसका नाम चना जोर गरम है. जहां रोशेस जैसा किरदार गजल और शेर बोलता है. एक मिडिल क्लास बहू भी है.
 

  • 6/8

हिंदी शो साराभाई वर्सेज साराभाई के मेकर्स पाकिस्तान में चल रही अपने शो की कॉपी से खफा भी हुए थे. अपने हिट शो की अनऑफिशियल कॉपी पर मेकर्स और एक्टर्स नाराज हुए थे.

Advertisement
  • 7/8

चीख-दामिनी
हिंदी क्राइम फिल्म दामिनी आइकॉनिक मूवीज में शुमार की जाती है. दामिनी की स्टोरीलाइन पर पाकिस्तान में शो आया चीख. रेप के इर्द गिर्द घूमती इस कहानी ने लोगों को दिल जीता. दामिनी में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री लीड रोल में थे.

  • 8/8


कोई नहीं अपना-अकेले हम अकेले तुम
एक कपल प्यार करता है, फिर परिवार के खिलाफ जाकर शादी करता है. बाद में वे इसलिए अलग हो जाते हैं कि वो शादी और करियर की जिम्मेदारियों को हैंडल नहीं कर पाते. पाकिस्तानी शो कोई नहीं अपना की स्टोरीलाइन फिल्म अकेले हम अकेले तुम से इंस्पायर्ड थी. 
 

Advertisement
Advertisement