6 नवंबर 2022 वाकई एक यादगार दिन बन गया है. एक तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन गए. वहीं दूसरी ओर म्यूजिकल कपल पलक मुच्छल और मिथुन दो से एक हो गए हैं.
पलक मुच्छल और मिथुन काफी समय से रिलेशनशिप में थे. फैंस को लव बर्ड्स की शादी का इंतजार था और देखिये अब हम सफर बन कर ये दुनिया के सामने हैं.
दुल्हन के रूप में पलक मुच्छल और मिथुन दोनों ही बेहद प्यारे नजर आए. पलक मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर शादी के बाद कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जो फैंस का दिल जीत रही हैं.
वेडिंग फोटो शेयर करते हुए पलक मुच्छल लिखती हैं, आज हम दो सदैव के लिये एक हुए. तस्वीरों में पलक और मिथुन दोनों ही मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. कपल की ये उनके जीवन के सबसे बड़े की गवाही दे रही हैं.
अपनी जिंदगी के खास लम्हे पर पलक ने लाल रंग का जोड़ा पहना था, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था. वहीं पलक के पार्टनर मिथुन ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में खूब जच रहे थे.
पलक मुच्छल और मिथुन की वेडिंग तस्वीरों ने सोशल मीडिया का माहौल खुशनुमा सा कर दिया है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाई दे रहे हैं.
शादी के बाद पलक और मिथुन ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा है. कपल ने रिसेप्शन में म्यूजिक इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड और टीवी के कई बड़े स्टार्स को इनवाइट किया है.
पलक मुच्छल और मिथुन को जिंदगी के नये सफर की बधाई है. इस खुशी के लम्हे हम बस इतना कहना चाहेंगे कि जुग जुग जियो.
PHOTOS: Yogen Shah & Palak Muchhal Instagram