Advertisement

बॉलीवुड

Panchayat से पहले इन फिल्मों में दिखे हैं 'प्रहलाद चाचा, सचिव जी', आपने पहचाना?

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • 1/9

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत के सीजन 2 के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. यह शो दर्शकों का फेवरेट बन चुका है. फुलेरा गांव के सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी और उनके साथियों की जिंदगी में दर्शकों ने खुद से कनेक्शन ढूंढ निकाला है. ऐसे में इस वेब शो के एक्टर्स को भी फेम पाने का मौका मिल गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि पंचायत 2 के स्टार्स को आपने पहले किन फिल्मों और शोज में देखा है? तो चलिए हम बताते हैं.

  • 2/9

सबसे पहले बात सचिव जी की ही कर लेते हैं. एक्टर जितेंद्र कुमार टीवीएफ यूनिवर्स का बड़ा नाम हैं. उन्होंने टीवीएफ के कई वेब शोज में किया है. कोटा फैक्ट्री शो में उनके किरदार जीतू भैया ने उन्हें सबसे ज्यादा फेम दिलाया था. इसके बाद जितेंद्र ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब वह पंचायत के सचिव जी के नाम से जाने जा रहे हैं.

  • 3/9

पंचायत के प्रधान जी उर्फ एक्टर रघुवीर यादव लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. रघुवीर लगान, जामुन, पीपली लाइव, सुई धागा, पगलैट, सूरज का सांतवां घोड़ा संग कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Advertisement
  • 4/9

प्रधान जी की पत्नी मंजू देवी के किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी लंबे समय से फिल्मों में काम करती आ रही हैं. नीना ने सांस और सिसकी नाम के टीवी शोज में काम किया था. इसके अलावा उन्हें बधाई हो, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, सरदार का ग्रैंडसन, मंडी, गांधी, वीरे दी वेडिंग संग कई अन्य फिल्मों में देखा जा चुका है.

  • 5/9

पंचायत में विकास शुक्ला का रोल निभाने वाले एक्टर चन्दन रॉय काफी समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. चन्दन ने पंचायत के अलावा फिल्म जामुन, स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक और सनक में काम किया हुआ है. इसके अलावा उन्हें वेब सीरीज हॉस्टल डेज में भी देखा गया था.

  • 6/9

पंचायत में बदतमीज विधायक का रोल निभाकर एक्टर पंकज झा हर तरफ छा गए हैं. आपने इससे पहले उन्हें फिल्म तीन पत्ती, गुलाल, ब्लैक फ्राइडे, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, रनिंग शादी संग अन्य में देखा हुआ है.

Advertisement
  • 7/9

पंचायत के उपप्रधान प्रहलाद जी के रोल में नजर आने वाले एक्टर फैजल मलिक ने गैंग्स ऑफ वासेपुर और रिवॉल्वर रानी जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है.

  • 8/9

पंचायत की क्रांति देवी उर्फ एक्ट्रेस सुनीता रजवार को आपने पहले टीवी शो रामायण, संतोषी मां, ये रिश्ता क्या कहलाता है,  हिटलर दीदी और वेब सीरीज गुल्लक में देखा हुआ है. उन्होंने बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, स्त्री, केदारनाथ और बुड्ढा मर गया जैसी फिल्मों में भी काम किया हुआ है.

  • 9/9

पंचायत के विनोद का किरदार निभाने वाले अशोक पाठक कई शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें सेक्रेड गेम्स, वेब सीरीज पुष्पावल्ली, फुकरे रिटर्न्स, अ डेथ इन द गंज, शंघाई संग अन्य में देखा गया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement