हिंदी सिनेमा के नायाब एक्टर पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रील लाइफ में बड़ी सादगी और रियलिस्टिक तरीके से पारिवारिक किरदारों को निभाने वाले पंकज का हकीकत में भी एक खुशहाल परिवार है. उनके परिवार में पत्नी मृदुला त्रिपाठी और बेटी आशी त्रिपाठी हैं. पंकज के बारे में तो सभी जानते ही हैं, लेकिन उनकी पत्नी से कम ही लोग वाकिफ हैं. आइए जानें कौन है मृदुला त्रिपाठी और कैसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी.
पंकज और मृदुला त्रिपाठी की शादी को 17 साल हो चुके हैं. दोनों की शादी के बाद दोनों मुंबई आ गए थे जहां मृदुला ने फिल्मों में अपना करियर तलाश रहे पंकज का हर कदम पर साथ दिया. पंकज की सफलता में दोनों ही बराबर के हिस्सेदार हैं और इस बात का जिक्र कई बार पंकज इंटरव्यूज में कर चुके हैं.
शी द पीपल संग बातचीत में पंकज ने अपनी पत्नी मृदुला के बारे में बताया था. उन्होंने कहा- 'मेरी पत्नी मृदुला के इनकम पर ही हम मुंबई में दिन गुजार सके. वो एक क्वालिफाइड स्कूल टीचर थीं. जब हम मुंबई आए तो उसे यह जॉब मिली और मैं फिल्मों में काम के लिए स्ट्रगल करता था.'
मृदुला ने भी द बेटर इंडिया को दिए इंटरव्यू में पंकज संग अपनी पहली मुलाकात और फिर आगे की कहानी को विस्तार में बताया था. मृदुला कहती हैं- '24 मई 1993 को मेरे बड़े भाई की सगाई थी. मैं छत पर अपने कमरे में जा रही थी तभी हेजल कलर की आंख, ब्राउन बाल और दाढ़ी वाला एक लड़का गुजरा'.
'पूरे फंक्शन में उस लड़के की आंखें मुझपर टिकी रही.' हालांकि मृदुला और पंकज पहली बार स्कूल में मिले थे. उस वक्त मृदुला नौंवी क्लास में थीं और पंकज उनसे दो साल सीनियर थे. स्कूल में दोनों ने कभी एक-दूसरे पर ध्यान नहीं दिया था.
आठ साल बाद मृदुला के भाई की सगाई में दोनों दोबारा मिले. मृदुला ने आगे बताया- 'पंकज ने मेरे भैया और भाभी को लड़के के घर तक पहुंचाया. उसके बाद वो आए और मुझसे कहा ये उनके लिए (मृदुला के लिए) अच्छा मैच है और उन्हें भौतिक सुख से कहीं ज्यादा मिलेगा.'
मृदुला आगे पंकज के हिंदी ज्ञान पर कहती हैं- 'उस वक्त मुझे हिंदी की इतनी समझ नहीं थी और मैंने उनसे पूछा कि इसका मतलब क्या होता है. पंकज ने कहा 'material happiness'. बस उसी वक्त मुझे लगा कि मैं कुछ बहुत कीमती चीज खो रही हूं'.
मृदुला ने पंकज त्रिपाठी के साथ शादी पर कहा- 'मुझे ही पता है कि मैंने इस शादी के लिए क्या-क्या नहीं किया. और फिर मेरे सामने सबसे बड़ी दिक्कत थी पंकज से इस बारे में बात करना'. कई सालों के रिलेशन और प्यार के बाद 15 जनवरी 2004 में दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए. शादी के बाद वे मुंबई शिफ्ट हुए. 2006 में उनकी बेटी आशी का जन्म हुआ.