Advertisement

बॉलीवुड

साल 1991 में बैन हो गया था पूजा बेदी का ये कॉन्डम एड, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो कि वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें साल 1991 में उनके द्वारा शूट किए गए एक विज्ञापन की हैं जो कि काफी ज्यादा विवादों में रहा था. पूजा ने ये फोटोशूट कामसूत्र कॉन्डम के लिए किया था. मॉडल पूजा और मार्क रॉबिनसन इस फोटोशूट में नजर आए थे और ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गई थीं.

  • 2/7

उस दौर के हिसाब से ये एक बहुत ही बोल्ड फोटोशूट था. इस विज्ञापन को दूरदर्शन पर बैन कर दिया गया था और अन्य माध्यमों पर उतना ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिल पाने के बाद ज्यादातर इसे इंटरनेट पर ही रखा गया.

  • 3/7

इन तस्वीरों को साझा करते हुए पूजा बेदी ने लिखा, "भगवान! साल 1991 में कामसूत्र कॉन्डम के लिए प्रबुद्ध दास गुप्ता द्वारा मेरे शूट में कुछ कमाल की तस्वीरें ली गई थीं." उन्होंने अपनी पोस्ट में रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया को भी टैग किया है.

Advertisement
  • 4/7

पूजा बेदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में साल 2011 में बताया था, "जिस तरह से इस फोटोशूट को किया गया था उससे ये बहुत ही सरप्राइजिंग और प्रभावी रहा था." 

  • 5/7

उन्होंने कहा, "हमने इस विज्ञापन को गोआ में शूट किया था. जब मैंने ये एड साइन किया तो मुझसे कहा गया कि मुझे शॉवर में होना होगा और मार्क रॉबिनसन नाव में बैठे होंगे. मैं वो सब करने में बहुत सहज थी."

  • 6/7

उन्होंने बताया, "हालांकि जब मैं स्टूडियो में पहुंची तो मैंने देखा कि मार्क पहले से ही वहां मौजूद थे. मैंने पूछा कि वो स्टूडियो में क्या कर रहे हैं? और तब मुझे पता चला कि इस विज्ञापन में उन्हें मेरे साथ शॉवर लेते दिखाया जाना था."

Advertisement
  • 7/7

"मुझसे कहा गया कि मुझे मार्क पर हैंड शॉवर का इस्तेमाल करना है और मैं पूरी तरह सरप्राइज और शॉक्ड थी, हालांकि मैं इसे करने को लेकर ओके थी."

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement