Advertisement

बॉलीवुड

Priyanka Chopra के 40वें बर्थडे को निक जोनस ने बनाया खास, साथ दिखी बेटी मालती, Inside Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • 1/10

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 40 साल की हो गई हैं. 18 जुलाई को प्रियंका ने अपने पति निक जोनस, बेटी मालती मैरी और परिवार के साथ मिलकर अपने 40वें जन्मदिन को सेलिब्रेट किया था. इस इस सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज सामने आ गई हैं.

  • 2/10

फोटोज में प्रियंका चोपड़ा को पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है. अभी भी प्रियंका ने बेटी की सूरत का दीदार फैंस को नहीं कराया है. लेकिन उसके साथ मस्ती वह जरूर कर रही हैं. 

  • 3/10

फोटोज में प्रियंका चोपड़ा को अलग-अलग लोकेशंस पर देखा जा सकता है. इसमें वह पार्टी के मूड में नजर आ रही हैं. प्रियंका के साथ उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा भी हैं. प्रियंका अपनी बर्थडे ट्रिप के लिए मेक्सिको गई थीं.

Advertisement
  • 4/10

यहां उन्होंने हर तरह से अपने स्पेशल डे को एन्जॉय किया. प्रियंका की शेयर की फोटोज में आप उन्हें पूल में दोस्तों और परिवार संग मस्ती करते देख सकते हैं.  

  • 5/10

इसके अलावा निक जोनस को अपनी सास और प्रियंका की मां मधु चोपड़ा के साथ डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. प्रियंका ने पति को अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए शुक्रिया भी कहा है.

  • 6/10

प्रियंका ने अपने पोस्ट में बताया कि वह अपने बर्थडे पर करीबियों के शामिल होने से बेहद खुश हैं. उनके लिए इस दिन को खास बनाने कई लोग बहुत दूर से आए थे. इसके आगे उन्होंने लिखा, 'सबसे भेतरीन सेलिब्रेशन को प्लान मेरे पति निक जोनस ने किया था. अपने सबसे यादगार जन्मदिन के लिए मैं तुम्हें जितना शुक्रिया करूं उतना कम है. तुम्हें पता है प्यार कैसे करते हैं बेबी. मैं लकी हूं.'

Advertisement
  • 7/10

प्रियंका के इस पोस्ट पर निक जोनस ने कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा, 'तुम्हें सेलिब्रेट करना पसंद है.' प्रियंका ने फैंस और बाकी सभी का भी बर्थडे पर कॉल, मैसेज और सरप्राइज देने के लिए शुक्रिया कहा है.

  • 8/10

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अवेंजर्स के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन होंगे. अमेजन प्राइम पर यह सीरीज आएगी.

  • 9/10

इसके अलावा प्रियंका जल्द ही फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी होंगी. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करने वाले हैं.

Advertisement
  • 10/10

फोटो सोर्स: @priyankachopra / प्रियंका चोपड़ा ऑफिशियल इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement