Advertisement

बॉलीवुड

राजेश खन्ना की अमर-प्रेम के 49 साल: जानें कैसे बना था डायलॉग- पुष्पा आई हेट टियर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 1/9

राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर स्टारर फिल्म अमर प्रेम को रिलीज हुए आज 49 साल हो गए हैं. फिल्म की 49वीं एनिवर्सरी पर हम आपको बताने जा रहे हैं फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य जो आपको शायद ही मालूम होंगे. तो चलिए जानते हैं साल 1972 में रिलीज हुई इस फिल्म से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.

  • 2/9

शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी लिखी थी विभूति भूषण बनर्जी ने और इसका स्क्रीनप्ले तैयार किया था अरविंद मुखर्जी ने. फिल्म के डायलॉग रमेश पंत ने लिखे थे जो आज भी काफी लोकप्रिय हैं.

  • 3/9

हालांकि कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि फिल्म का एवरग्रीन डायलॉग "पुष्पा... आई हेट टियर्स" के पीछे की कहानी क्या है. तो चलिए जानते हैं कि ये डायलॉग किस तरह फिल्म का हिस्सा बना था.

Advertisement
  • 4/9

दरअसल फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखने वाले अरविंद मुखर्जी बंगाली थे और उनकी हिंदी बहुत अच्छी नहीं थी. लिहाजा उन्होंने फिल्म का स्क्रीनप्ले अंग्रेजी में लिखा था. 

  • 5/9

बाद में फिल्म के डायलॉग राइटर रमेश पंत ने इस पूरी फिल्म के लिए डायलॉग लिखे और उन्हें हिंदी में ट्रांसलेट किया. सिवाए इस एक डायलॉग के आई हेट टियर्स पुष्पा. 

  • 6/9

उन्होंने इस डायलॉग को ऐसे ही रहने दिया और बाद में यही डायलॉग एक तरह से फिल्म की पहचान बन गया. या यूं कहिए कि इसे फिल्म का सिगनेचर डायलॉग माना जाने लगा. 

Advertisement
  • 7/9

ये फिल्म साल 1970 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म निशिपद्मा पर आधारित थी. जो कि बंगाली में बहुत लोकप्रिय हुई थी.

  • 8/9

कहा जाता है कि आनंद बाबू के किरदार को करने से पहले राजेश खन्ना ने फिल्म को तकरीबन 24 बार देखा था.

  • 9/9

[Image Credit: Shakti Samanta Production]

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement