राज कपूर के सबसे छोटे बेटे बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. ऋषि कपूर के बाद एक साल के अंदर ही कपूर खानदान का एक और चिराग बुझ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. वे 58 साल के थे.
राजीव कपूर को फिल्म राम तेरी गंगा मैली से पहचान मिली थी. हालांकि फिल्मों में वे ज्यादा समय तक नहीं चले. उन्होंने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में केवल 13 फिल्में की, जिनमें 12 फिल्में फ्लॉप साबित हुई. इनमें राम तेरी गंगा मैली ही राजीव की एकमात्र हिट मूवी थी जिसकी सफलता का श्रेय फिल्म की एक्ट्रेस मंदाकिनी को दिया गया.
कार्यक्षेत्र के अलावा राजीव कपूर की निजी जिंदगी भी खुशहाल नहीं थी. राम तेरी गंगा मैली फिल्म के बाद राजीव और उनके पिता राज कपूर के रिश्ते बिगड़ गए. राजीव का मानना था कि उनके पिता राज कपूर ने उन्हें सही तरीके से लॉन्च नहीं किया था.
राजीव ये भी कहते थे कि राज कपूर बाकी अभिनेताओं को फिल्मों में मौका देते थे लेकिन खुद बेटे राजीव को नहीं ये मौका नहीं दिया.
काम की वजह से बाप-बेटे के रिश्ते में खटास आ गई. दोनों के बीच सालों तक बातचीत बंद रही. साल 2001 में राजीव ने आरती सभरवाल से शादी की, लेकिन अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने में भी वे सफल नहीं हो पाए.
शादी के दो साल बाद राजीव और आरती का तलाक हो गया. तलाक के बाद राजीव ताउम्र अकेले रहे. उन्होंने दोबारा शादी नहीं की.
अकेले रहने के बावजूद राजीव शायद कभी अकेले नहीं पड़े. भाई-भतीजी-भतीजों संग वे अक्सर तस्वीरों में नजर आए हैं. फैमिली पार्टीज हो या कोई फंक्शन राजीव कपूर को हमेशा अपने परिवार के साथ देखा गया है.
राजीव कपूर की मौत की पुष्टि उनकी भाभी और ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम के जरिए दी. नीतू ने राजीव की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
करीना कपूर खान ने भी अपने चाचा राजीव की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. करीना ने दादा राज कपूर संग उनके तीनों बेटों यानी ऋषि कपूर, राजीव कपूर, रणधीर कपूर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. करीना के कैप्शन 'टूट गए लेकिन फिर भी मजबूत हैं' से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें अपने चाचा के निधन पर कितना अफसोस है.
फोटोज: सोशल मीडिया