Advertisement

बॉलीवुड

राजकुमार ने निभाए लीक से हटकर किरदार, आज हैं इंडस्ट्री के दमदार एक्टर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • 1/9

अगर आपके पास टैलेंट है तो बॉलीवुड इंडस्ट्री आपके लिए बाहें खोले खड़ी रहती है. एक्टर राजकुमार राव आज इंडस्ट्री में एक ऊंचा दर्जा रखते हैं और बेहद कम समय में उन्होंने ये मुकाम हासिल कर लिया है. एक्टर हर फिल्म में कुछ ना कुछ अलग ट्राए करते हैं. वे भावनात्मक रूप से अपने किरदार से जुड़ जाते हैं और उसकी गहराई तक जाते हैं. एक्टिंग के प्रति राजकुमार राव की डेडिकेशन जैसी है वो शायद ही किसी में देखने को मिलती है. हर फिल्म के लिए उनकी तैयारी जोरदार रहती है. अब वे रूही फिल्म से दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे. आइए जानते हैं राजकुमार राव के करियर की कुछ शानदार परफॉर्मेंस के बारे में.
 

  • 2/9

शाहिद -   ये वो फिल्म थी जिसके लिए राजकुमार राव को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. फिल्म रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी थी. फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया था. फिल्म में राजकुमार ने शाहिद आज्मी का किरदार बेखूबी प्ले किया था.

  • 3/9

ओमेर्टा- हंसल मेहता संग राजकुमार राव की जोड़ी ने खूब रंग जमाया. फिल्म ओमेर्टा में राजकुमार राव ने पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर शहीद शेख का रोल प्ले किया था. फिल्म में अंतराष्ट्रीय स्तर पर राजकुमार के अभिनय की बहुत तारीफ की गई थी. 

Advertisement
  • 4/9

ट्रैप्ड- इस मूवी में राजकुमार राव ने सभी का दिल जीत लिया. विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव ने इतना असरदार किरदार प्ले किया है कि आपकी नजर ही उनपर से नहीं हटेगी. राजकुमार राव आज इंडस्ट्री के उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जो अपने अभिनय के दम पर किसी भी फिल्म को सुपरहिट कर सकते हैं.  

  • 5/9

सिटी लाइट्स-  हंसल मेहता संग राजकुमार राव की एक और क्लासिक थी सिटी लाइट्स. कैसे एक गांव का सीधा आदमी अपना परिवार लेकर मुंबई रहने आता है और माया नगरी के मायाजाल में यूं फंसता है कि उसका किस्सा मौत पर ही जाकर खत्म होता है. फिल्म में राजकुमार राव का किरदार फिर से एक बार दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ पाने में कामयाब रहा था. 

  • 6/9

बरेली की बर्फी-  इस फिल्म को राजकुमार राव के करियर की बेहद खास फिल्म कहा जाता है. करियर के शुरुआती दौर में तो राजकुमार राव की परफॉर्मेंस शानदार रही हीं मगर क्योंकि उस समय उन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते थे इसलिए उनकी फिल्में उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाती थीं. मगर जब राजकुमार राव ने कृति सेनन और आयुष्मान खुराना की फिल्म बरेली की बर्फी में अपने अभिनय का जौहर दिखाया तो सभी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए और उनकी पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ गई. 

Advertisement
  • 7/9

स्त्री -   स्त्री फिल्म राजकुमार राव के करियर का टर्निंग प्वाइंट रही है. फिल्म में एक्टिर के अभिनय को तो खूब सराहा ही गया साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल की कमाई की. फिल्म ने नए रिकॉर्ड बनाए. कमाई के मामले में ये फिल्म राजकुमार राव के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है.  

  • 8/9

न्यूटन-   न्यूटन फिल्म में भी राजकुमार राव के अभिनय की देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रशंसा की गई. फिल्म के जरिए एक ऐसे सरकारी अफसर की कहानी दिखाई गई थी जो सिस्टम के अंदर रहकर सिस्टम को ठीक करने की कोशिश करता है. अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर से राजकुमार राव ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म को काफी सारे नेशनल-इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले थे. 

  • 9/9

गैंग्स ऑफ वासेयपुर-   राजकुमार राव की एक खास बात ये रही है कि एक्टर ने अपने करियर के दौरान अगर किसी फिल्म में कोई छोटा सा रोल भी प्ले किया है तो वो उसे अपनी दमदार एक्टिंग से यादगार बना देते हैं. छोटे-छोटे रोल्स में भी राजकुमार गहरी छाप छोड़ने के लिए जाने जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement