Advertisement

बॉलीवुड

करोड़ों में रजनीकांत के दामाद Dhanush की नेटवर्थ, कई महंगी गाड़ियों-प्रॉपर्टी के हैं मालिक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • 1/8

साउथ सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत के दामाद धनुष की दमदार अदाकारी की एक बार फिर चर्चा है. हालिया रिलीज फिल्म अतंरगी रे में जिस तरह से धनुष ने पूरा शो अपने नाम किया है, वो दर्शाता है कि धनुष कितने बड़े कलाकार हैं. एक बार फिर धनुष ने बॉलीवुड मूवी में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को हैरान किया है. अपनी इस रिपोर्ट में बात करते हैं धनुष के लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के बारे में.

  • 2/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 में टैलेंटेड एक्टर धनुष की नेटवर्थ 160 करोड़ रुपये हैं. फिल्मों, विज्ञापनों से धनुष करोड़ों में कमाई करते हैं. खबरें हैं कि वो इनके जरिए 15 करोड़ तक कमा लेते हैं.

  • 3/8

वहीं फिल्मों में वे करोड़ों में फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष एक मूवी के लिए 7-8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. चर्चा है कि बीते 5 सालों से एक्टर की नेटवर्थ में हर साल इजाफा हो रहा है. धनुष को साउथ फिल्मों का Bankable स्टार कहना गलत नहीं होगा.
 

Advertisement
  • 4/8

धनुष की बैक टू बैक फिल्में आती हैं और वो हिट भी होती हैं. धनुष लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. वे चेन्नई में रहते हैं. वहां के पॉश एरिया में उनका आलीशान बंगला है. जहां वे अपनी पत्नी और बच्चों संग रहते हैं.

  • 5/8

अगर आपको धनुष के आलीशान बंगले की झलक देखनी है तो आप एक्टर के इंस्टा अकाउंट पर जा सकते हैं. यहां आपको धनुष उनके फेवरेट कोने में रिलैक्स करते मिल जाएंगे. 

  • 6/8

खबरों के मुताबिक, धनुष के इस घर की कीमत 20-25 करोड़ है. यही नहीं धनुष की कई जगहों पर प्रॉपर्टी हैं. उन्हें कई प्रोपर्टीज में इंवेस्ट कर रखा है. आपके फेवरेट एक्टर धनुष को महंगी कारों का भी शौक है.
 

Advertisement
  • 7/8

धनुष के पास 7 करोड़ की Rolls Royce Ghost है. उनके कारों के लग्जरी कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, जैगुआर, Audi A8, Bently Continental Flying Spur शामिल हैं.

  • 8/8

धनुष ने रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या से शादी की है. उनके दो बच्चे हैं. यात्रा और लिंगा. धनुष जाने माने प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के बेटे हैं. धनुष मल्टीटैलेंटेड हैं. वे एक्टर होने के साथ साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर, लिरिसिस्ट और स्क्रीनराइटर भी हैं.


Photos: Dhanush Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement