आज 6 जुलाई को बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे एनर्जी भरे सुपरस्टार रणवीर सिंह अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में रणवीर सिंह को फैंस संग इंडस्ट्री के करीबी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. रणवीर को अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि जिन फिल्मों ने आज उन्हें सुपरस्टार बनाया है वह पहले रणबीर कपूर को मिली थी?
जी हां, रणवीर सिंह के करियर की चार बड़ी फिल्में उनसे पहले रणबीर कपूर को मिली थी. इसमें उनकी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात भी शामिल है. इन फिल्मों को रणबीर कपूर ने रिजेक्ट किया था जिसके बाद यह रणवीर सिंह की झोली में पहुंची और उन्होंने इनमें काम किया.
यशराज के बैनर तले बनी फिल्म बैंड बाजा बारात ने रणवीर सिंह को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई थी. इसी फिल्म से उनकी और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को प्यार मिला और दोनों का रिश्ता भी शुरू हुआ था. हालांकि फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद रणबीर कपूर थे. रणबीर के रिजेक्शन के बाद यह फिल्म रणवीर सिंह को ऑफर की गई थी.
गोलियों की रास लीला: राम लीला वो फिल्म थी, जिसने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को पहली बार देखा गया. इसके अलावा दोनों को असल जिंदगी में भी प्यार हुआ. यह रणवीर और दीपिका की डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म थी, जिसमें दोनों ने जबरदस्त काम किया था.
लेकिन क्या आपको कि भंसाली ने रणबीर कपूर को राम का किरदार निभाने के लिए फाइनल किया था? इतना ही नहीं डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने रणवीर सिंह को अपनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट के लिए फाइनल किया था. हालांकि बाद में अनुराग ने रणवीर को अपनी फिल्म में रणबीर कपूर संग रिप्लेस कर दिया और रणबीर की जगह राम लीला में रणवीर सिंह को ले लिया गया था. जहां बॉम्बे वेवलवेट बॉक्स ऑफिस पर पिट गई वहीं राम लीला की वजह से रणवीर का करियर चल निकला था.
यश राज का एक और प्रोजेक्ट जो रणबीर कपूर ने रिजेक्ट कर दिया था. फिल्म बेफिक्रे को रणबीर के रिजेक्ट करने के बाद रणवीर सिंह को ऑफर किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन रणवीर सिंह का एक अलग ही रूप दर्शकों को देखने को मिला था.
बड़ी हिट साबित होने वाले जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय में रणवीर सिंह के काम को खूब सराहना मिली थी. इस फिल्म को भी रणबीर कपूर को ऑफर किया गया था. लेकिन रणबीर को गली बॉय में सिद्धांत चतुर्वेदी के एमसी शेर का रोल ऑफर हुआ था. वह रणवीर सिंह के सामने सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
वैसे रणवीर सिंह एक बढ़िया स्टार हैं और उन्होंने अपने काम से यह साबित भी किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि रणवीर सिंह पहले एक एडवरटाइजिंग कंपनी में कॉपी राइटर हुआ करते थे. उन्होंने O&M और J. Walter Thompson जैसी एजेंसियों के साथ काम किया हुआ है.
इसके बाद रणवीर सिंह ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. हालांकि बाद में उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया. रणवीर को बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक था. एक दिन उनकी दादी ने उन्हें डांस करके के लिए कहा था जिसके बाद रणवीर ने जुम्मा चुम्मा दे दे गाने पर डांस किया था. परफॉर्म करने के थ्रिल के चलते उन्होंने सोचा था कि वह एक्टर बनने का मौका मिला तो इसमें किस्मत जरूर आजमाएंगे.
एक्टिंग करने का फैसला करने के बाद रणवीर ने अपना पोर्टफोलियो कई डायरेक्टर्स को भेजा था. उन्होंने कई ऑडिशन भी दिए. हालांकि उन्हें छोटे-मोठे रोल ही दिए जाते थे. 2010 में जाकर रणवीर सिंह की किस्मत खुली थी, जब शानू शर्मा ने उन्हें बैंड बाजा बारात के लिए कास्ट किया.
रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह सर्कस, 83 और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
फोटोज: रणवीर सिंह ऑफिशियल इंस्टाग्राम