एक समय गुमनामी के अंधेरे में रहने वाली रानू मंडल की प्रतिभा को आज सारी दुनिया जानती है. लता मंगेशकर जैसा गाने वाली महिला के तौर पर उन्हें ऑडिएंस ने स्वीकारा और खूब प्यार दिया. बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें अवसर दिए और उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ भी गाना गाया. अब उनपर बायोपिक भी बनने जा रही है.
बायोपिक के इस दौर में अब रानू मंडल के जीवन पर भी एक बायोग्राफी फिल्म बनने जा रही है. इस मूवी के लिए अब लीड एक्ट्रेस भी मिल गई है. फिल्म में बंगाली एक्ट्रेस इशिका डे, रानू मंडल का रोल प्ले करती नजर आएंगी.
इशिका डे पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में हैं और कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ चुकी हैं. मुख्य रूप से तो वे बंगाली फिल्मों के साथ जुड़ी हैं. वे प्रलय, मंदोबसर गालपो, पूरब पश्चिम दक्खिन और नयनचंपर दिनरात्रि जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
इसके अलावा हिंदी सिनेमा में भी वे नई नहीं हैं और कुछ प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं. वे सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान में नजर आई थीं. इसके अलावा वे सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में सेक्स वर्कर के रोल में नजर आई थीं.
इशिका डे ने साल 2012 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद तो एक्ट्रेस ने शानदार सफर तय किया और निर्देशकों की उम्मीदों पर खरी उतरीं. ऑफ बीट्स रोल्स करने के लिए उन्हें इंडस्ट्री में जाना जाता है.
इशिका डे अब रानू मंडल का रोल प्ले करने को लेकर काफी आशावादी नजर आ रही हैं. वे इसे एक चैलेंज की तरह ले रही हैं और इसके लिए उन्हें काफी ट्रॉन्सफॉर्मेशन से होकर भी गुजरना होगा. इसके लिए भी एक्ट्रेस तैयार हैं.
बता दें कि फिल्म में रानू मंडल का रोल इशिका से पहले कई सारी एक्ट्रेस को ऑफर किया गया. मगर बाद में इशिका ने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो वे इसमें काम करने के लिए तैयार हो गईं. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर इशिका को रानू मंडल के रोल में फैंस कितना पसंद करते हैं.
फोटो क्रेडिट- @deyeshika