Advertisement

बॉलीवुड

जब कास्टिंग काउच से हुआ एक्टर्स का सामना, सुनाया एक्सपीरियंस

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • 1/7

फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण और कास्टिंग काउच से जुड़ी कई कहानियां हमें महिला कलाकारों के मुंह से सुनने को मिलती रही हैं. उनके साथ हुए दुर्व्यवहार, अपमानजनक बातें और हरकरतों को हमें अच्छे से जानते हैं. लेकिन एक चीज जिसे कम ही लोग मानने को तैयार हैं, वो ये कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी इन समस्याओं का सामना इंडस्ट्री और आम जगहों पर करते हैं. 

  • 2/7

फिल्म इंडस्ट्री में कल्कि केकलां, प्राची देसाई, सुरवीन चावला संग कई एक्ट्रेसेज ने अपनी आपबीती को इंटरव्यूज में बयां किया है. ऐसे ही कई एक्टर्स ने भी हिम्मत कर अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के वाकयों को सबके सामने रखा. ऐसे में आज हम बता रहे हैं उन एक्टर्स के बारे में, जो अपनी आपबीती बताने के लिए सामने आए.

  • 3/7

रणवीर सिंह: रणवीर, बॉलीवुड के सबसे पहले आगे आने वाले एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने सामने आकर अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को शेयर किया था. उन्होंने सबको बताया था कि इंडस्ट्री में जब कास्टिंग काउच की बात आती है तो वो किसी के भी साथ हो सकता है.

अपने साथ हुए वाकये को एक इंटरव्यू में बताते हुए रणवीर सिंह ने कहा था, ''कास्टिंग काउच बहुत असली चीज है और मैंने उसे एक्सपीरियंस किया है. इसके बाद उन्होंने बताया था कि उन्हें अंधेरी  में एक भद्दे आदमी ने मिलने बुलाया था. मुलाकात में उनसे रणवीर का पोर्टफोलियो भी खोलकर नहीं देखा और कहा कि उन्हें बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए स्मार्ट और सेक्सी होना पड़ेगा. उन्होंने कहा था, ''जो स्मार्ट है, जो सेक्सी है, वो आगे निकल जाता है.'' 

Advertisement
  • 4/7

आयुष्मान खुराना: आयुष्मान ने भी इस बारे में बात की थी और बताया था कि कैसे उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया हुआ है. आयुष्मान ने कहा, ''मैं भी उससे (कास्टिंग काउच) गुजरा हूं, जब मैं शुरुआत में इंडस्ट्री का हिस्सा बना था. मैं एक टीवी एंकर था तो एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा कि मुझे ये करना ही होगा.

तो मैंने उन्हें कहा कि अगर मैं स्ट्रेट नहीं होता तो इस बारे में जरूर सोचता, लेकिन मैं नहीं कर सकता हूं. तो हां, कास्टिंग काउच इंडस्ट्री में है. लेकिन अंत में एक एक्टर और परफॉर्मर के रूप में आपका टैलेंट और क्षमता ही रहती है. आपको ऐसी चीजों के सामने हार नहीं माननी चाहिए.''

  • 5/7

सोनू निगम: सिंगर सोनू निगम ने साल 2007 में बताया था कि एक जाने माने फिल्म क्रिटिक ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी. खबरों के मुताबिक, जब सोनू ने क्रिटिक की नहीं मानी तो उनसे अपने आर्टिकल्स में सिंगर के बारे में बुरा भला लिखना शुरू कर दिया था. 

  • 6/7

प्रियांशु चटर्जी: तुम बिन एक्टर प्रियांशु चटर्जी ने बताया था कि उन्हें एक आदमी ने फिल्म के बदलने ऐसा करने को कहा था. प्रियांशु ने कहा, ''एक बार एक आदमी ने मुझसे सेक्सुअल फेवर मांगे थे और बदले में फिल्म देने का वादा किया था. लेकिन मुझे उसपर भरोसा नहीं था, और मैंने ऐसा ना करके सही किया क्योंकि वो फिल्म कभी बनी ही नहीं.''

Advertisement
  • 7/7

सुयश राय: एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के पति और एक्टर सुयश राय ने बताया था कि अपने स्ट्रगल के दिनों में उन्हें इस चीज का सामना करना पड़ा था. Balls-India’s first reality film on sex नाम की फिल्म को करते समय सुयश के साथ दुर्व्यवहार हुआ था. फिल्म की एक क्लिप भी वायरल हुई थी, जिसमें सुयश ने माना था कि उन्होंने सेक्स के बदले पैसे लिये हैं. 

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement