अनिल कपूर की छोटी बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. रिया कपूर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी की है. शादी के बाद रिया सोशल मीडिया नए-नए अपडेट्स साझा कर रही हैं. हाल ही में रिया कपूर और करण बूलानी अपने हनीमून के मालदीव गए हैं. अब रिया ने अपनी लेटेस्ट फोटो में बताया है कि वह कैसे समय बिता रही हैं.
रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वह पूल में चिल करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में रिया ने बिकिनी पहनी हुई है. फोटो में रिया के पति करण बहुत दूर खड़े दिखाई दे रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन लिखा, ‘बच्चों को नानी के घर छोड़ दिया है.' रिया के इस कैप्शन को पढ़ने के बाद लोग यह सोचकर हैरान हैं कि आखिर वे कौन से बच्चों की बात कर रही हैं. जिस पर कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि बच्चों से रिया का मतलब उनके पेट डॉग से है.
रिया कपूर की इस फोटो पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपका ह्यूमर कमाल है', तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘और यह पूरी तरह अलाउड है'.
हाल ही में रिया कपूर की उनकी बहन सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और नोरा फतेही के साथ पार्टी करती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. पार्टी की डेकोरेशन को खुद रिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
बता दें कि रिया कपूर और करण बूलानी ने सीक्रेट सेरेमनी में शादी की है. इस शादी में दोनों के परिवारवाले शामिल हुए थे. यह शादी अनिल कपूर के जुहू स्थित घर पर हुई थी. शादी के चर्चे कई दिनों तक हुए थे और दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
करण बूलानी और रिया कपूर की मुलाकात फिल्म आयशा के सेट्स पर हुई थी. यह रिया की पहली फिल्म थी और करण को उनसे वहीं प्यार हो गया था. दोनों ने 13 सालों तक एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहने के बाद शादी करने का फैसला लिया.
करण बूलानी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने फिल्म आयशा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. इसके अलावा उन्होंने रिया कपूर के पिता अनिल कपूर के साथ 24 नाम की टीवी सीरीज में काम किया हुआ है.
फोटो सोर्स: रिया कपूर और करण बूलानी ऑफिशियल इंस्टाग्राम