करीना कपूर खान ने जबसे दूसरे बेटे को जन्म दिया है उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. सभी तैमूर के छोटे भाई की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं. हालांकि कुछ फोटोज में न्यूली बॉर्न बेबी की झलक देखने को भी मिली है मगर अभी भी किसी ने बेबी का चेहरा नहीं देखा. इसके अलावा बेबी के पैदा होने के बाद आज वो पहला मौका है जब सैफ अली खान और करीना कपूर खान को एक साथ स्पॉट किया गया.
कपल इस दौरान कैजुअल ड्रेस में नजर आए. सैफ अली खान जहां एक तरफ सफेद टीशर्ट में नजर आए वहीं करीना कपूर खान ब्लू आउटफिट में नजर आईं.
दोनों को कार में स्पॉट किया गया. करीना कपूर खान और सैफ दोनों ही बेबी के जन्म के बाद से उसकी सेफ्टी को लेकर भी काफी सतर्क हैं. दोनों ब्लैक मास्क लगाए नजर आए. बता दें कि देश में जिन जगहों पर कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ रहा है उसमें महाराष्ट्र का नंबर भी आता है.
इस वजह से कपूर खानदान न्यूली बॉर्न बेबी की सेफ्टी को लेकर काफी स्ट्रिक्ट है. हाल ही में सैफ अली खान ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस वजह से उन्हें ट्रोल का सामना भी करना पड़ा. सभी ये कहते नजर आए कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स में सैफ अली खान नहीं आते हैं फिर उन्होंने कोरोना का टीका क्यों लगवाया.
बता दें कि फैन्स न्यूली बॉर्न बेबी को देखने को लिए तो बेकरार है हीं साथ ही वे ये भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर कपूर खानदान के इस नए सदस्य का नाम क्या रखा जाएगा. वैसे जिस तरह से तैमूर के नाम को लेकर बवाल देखने को मिला था उससे मद्देनजर करीना और सैफ इस दौरान पहले से ज्यादा सतर्क नजर आएंगे.
21 फरवरी को करीना ने बेबी को जन्म दिया था. सोर्स से तो ये भी सुनने में आया है कि तैमूर अली खान भी अपने छोटे भाई का काफी खयाल रख रहे हैं. बहन इनाया संग तो वे खूब मस्ती करते नजर आते हैं पर अब लोगों को यही इंतजार होगा कि दोनों भाइयों की क्यूट बॉन्डिंग आखिर कब साथ में नजर आएगी.
वुमन्स डे के दिन करीना कपूर खान ने बेबी की फोटो शेयर की थी जिसमें वे अपनी मां के कंधे पर सिर टिकाए आराम फरमाते नजर आ रहे थे.
फोटो क्रेडिट- @yogenshah @kareenakapoorkhan