बॉलीवुड में जब भी चर्चित जोड़ियों की बात आती है, तब सैफ अली खान और करीना कपूर को काफी ऊपर रखा जाता है. दोनों की जोड़ी हमेशा से ही बेमिसाल रही है और उनकी केमिस्ट्री तो देखते ही बनती है.
अब करीना कपूर खान तो दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. ऐसे में सभी तरफ सिर्फ उनके बच्चे को लेकर चर्चा है. लेकिन अगर हम थोड़ा फ्लैशबैक में जाए तो पता चलता है कि बॉलीवुड की इस जोड़ी की लव स्टोरी भी खासा फिल्मी रही है.
करीना और सैफ की पहली मुलाकात ना सिर्फ स्पेशल थी बल्कि उसका शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना से भी कनेक्शन था. खुद करीना कपूर ने इस बारे में बताया है.
एक्ट्रेस ने अपने चैट शो में वरुण धवन से बातचीत के दौरान सैफ संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया है. उनके मुताबिक वे क्योंकि बॉलीवुड से काफी जुड़ी रही हैं, ऐसे में उनकी पहली मुलाकात भी फिल्मी थी.
वे कहती हैं- पहली मुलाकात के दौरान मैं तो 'मैं हूं ना' फिल्म के बारे में सोच रही थी. जैसे सुष्मिता सेन की साड़ी उड़ती है. मेरे दिमाग में तो वहीं सीन चल रहा था. करीना के मुताबिक वे जरूर ऐसा सोचती हैं, लेकिन सैफ बिल्कुल अलग हैं.
सैफ को लेकर भी करीना ने मजेदार बात बताई है. एक्ट्रेस की माने तो सैफ हमेशा से ही हॉलीवुड फिल्मों से जुड़े रहे हैं. ऐसे में वे बॉलीवुड फिल्मों के बारे में ऐसा कुछ नहीं सोचते हैं.
मालूम हो कि सैफ अली खान और करीना कपूर की पहली मुलाकात उनकी फिल्म टशन के दौरान हुई थी. अब वो फिल्म तो फ्लॉप साबित हुई थी,लेकिन सैफ-करीना के लिए जिंदगी में बड़े बदलवा वाली रही थी.
उस फिल्म के बाद से ही सैफ-करीना एक दूसरे के करीब आए थे और फिर 2012 में उन्होंने शादी कर ली. शादी के इतने सालों बाद भी दोनों का एक दूसरे के प्रति ना प्यार कम हुआ है और ना ही उनकी केमिस्ट्री में कोई कमी आई है.