तालिबान के कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान में हालात काफी बिगड़ते नजर आ रहे हैं. तालिबान के खौफ से दुनियाभर में चिंता का माहौल है. दुनियाभर के लोग अफगानिस्तान की जनता की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं. अफगान के लोगों के साथ इंसाफ के लिए आवाज भी उठाई जाने लगी हैं. अफगानिस्तान के बिगड़ते हालातों पर अब उसी देश में जन्मीं सलमान खान की एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने अपनी राय सामने रखी है.
अफगानिस्तान के मौजूदा हालात वरीना हुसैन को उस वक्त की याद दिला रहे हैं, जब 20 साल पहले वहां युद्ध के दौरान मची हलचल के चलते उनकी फैमिली को देश छोड़ने पर मजबूर किया गया था.
TOI में छपी एक रिपोर्ट में मुताबिक, वरीना ने कहा है कि ये उनके परिवार और उनके लिए काफी मुश्किल भरा समय रहा, क्योंकि मौजूदा समय में जो अफगानिस्तान में हो रहा है वो बिल्कुल वैसा ही है जैसा 20 साल पहले उनके परिवार के साथ हुआ था.
वरीना ने आगे बताया कि उन्हें उस वक्त अफगानिस्तान छोड़ने पर मजबूर किया गया था. वरीना ने यह भी बताया कि हालांकि, वो अब एक दशक से ज्यादा समय से इंडिया में हैं, लेकिन वो इस बात को समझती हैं कि एक अच्छी जिंदगी की तलाश में एक देश से दूसरे देश में जाना कितना मुश्किल है.
वरीना ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि वो खुद को खुशकिस्मत समझती हैं कि भारत ने उन्हें स्वीकार किया और तब से यही उनका घर है.
हालांकि, वरीना ने इस बात को लेकर भी चिंता जताई कि अभी ऐसा सभी लोगों के लिए नहीं है. वरीना के मुताबिक, अफगानिस्तान की खराब स्थितियों के चलते इमरजेंसी इमिग्रेशन हो सकता है. ऐसे में हजारों रिफ्यूजी और शरण चाहने वाले लोग पड़ोसी देशों में पहुंचते हैं. इन हालातों में अपने लिए नई जगह तलाश करना मुश्किल होगा.
वरीना ने यह भी कहा है कि इतने सालों में वहां हुई तरक्की खराब हो गई. अफगानिस्तान अपनी पुरानी स्थिति में वापस आ गया है.
वरीना के मुताबिक, तालिबान राज के बाद अफगानिस्तान की महिलाएं सिर्फ फर्टिलिटी की एक मशीन बनकर रह जाएंगी और युवाओं की मानसिकता नफरत और बदले की भावना से भर जाएगी.
रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने यूनाइटेड नेशन (UN) से इस मामले को लेकर अपील की है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी महिला की इच्छा और अपील है जो नहीं चाहती कि उसकी साथी अफगान महिलाओं को अपने ही देश में दूसरे दर्जे का नागरिक माना जाए.
फोटो क्रेडिट- @warinahussain