बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को इंडस्ट्री में काफी समय हो गया है और एक्ट्रेस के नाम कई सारी सुपरहिट फिल्में हैं. कटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ कई सारी फिल्में की हैं और एक बार फिर से दोनों की जोड़ी फैंस का एंटरटेनमेंट करती नजर आएगी.
दोनों हाल ही में अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के सिलसिले में रूस गए हैं. कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के बीच में रिलैक्स करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे पार्क में आराम फरमाती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे में हमेशा की तरह स्वीट स्माइल है. एक्ट्रेस ने पार्क से 3 फोटोज शेयर की हैं.
पार्क वाकई में बेहद खूबसूरत है. हरे-भरे माहौल में कटरीना भी काफी फ्रेश मूड में लग रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- एक दिन पार्क में. 🌳❤️
एक्ट्रेस इस दौरान पर्पल कलर की टीशर्ट में नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने ब्लू कलर की पोल्का डॉट टी-शर्ट भी पहनी हुई है. एक्ट्रेस के इस खूबसूरत लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
कटरीना कैफ ने फोटोज शेयर करने के बाद रूस के खूबसूरत नजारों का लुत्फ भी उठाया. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे मस्ती करती नजर आ रही हैं.
वे रूस के खूबसूरत शहर सैंट पीटर्सबर्ग में एक पुल के किनारे शैर करती नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- घर से बाहर और एक अलग ही दुनिया में.
वहीं पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो कटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल संग अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों इस साल या अगले साल तक सगाई कर लेंगे. हालांकि ऐसी अफवाहें ही सामने आई हैं और एक्टर्स की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया इसपर नहीं आई है.
फोटो क्रेडिट- @katrinakaif